मोहाली/एसएएस नगर स्कार्पियों गाड़ी की इनोवा कार से हुई टक्कर।


अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/मोहाली/एसएएस नगर : जानकारी प्राप्त हुई है कि सेक्टर-78/79 लाइट प्वाइंट पर शनिवार देर रात तेज रफ्तार स्कार्पियों गाड़ी की इनोवा कार से टक्कर हो गई। दोनों गाड़ियों के एयरबैग खुलने के बाद भी दोनों गाड़ियों से एक-एक युवक की मौत हो गई। हादसे में इनोवा कार चालक 40 वर्षीय मोहम्मद असलम निवासी जम्मू कश्मीर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं 21 वर्षीय आर्य शर्मा ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। मृतक आर्य शर्मा चंडीगढ़ सेक्टर-10 स्थित डीएवी कॉलेज का छात्र था और मूलरूप से कुल्लू के रायसन का निवासी था। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। स्कॉर्पियों में चार युवक सवार थे, जिनमें तीन घायल बताए जा रहे हैं। सोहाना पुलिस द्वारा घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जबकि हादसे के जिम्मेदार स्कॉर्पियो कार चालक स्टूडेंट अर्जुन के खिलाफ आईपीसी की धारा 304ए, 279 के तहत मामला दर्ज किया गया है।


जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि हादसा रात करीब पौने 1 बजे हुआ। स्कॉर्पियो कार में अर्जुन, आर्य शर्मा व उनके दो साथी सवार थे। चारों युवक 20 से 22 साल के बताए जा रहे हैं और सभी चंडीगढ़ सेक्टर-10 स्थित डीएवी कॉलेज के विद्यार्थी हैं। ये सभी कॉलेज के हॉस्टल में रह रहे थे। चारों शनिवार को रात स्कॉर्पियों में लांडरां स्थित एक ढाबे पर खाना खाने आए थे और इसके बाद वह घर लौट रहे थे। स्कॉर्पियो अर्जुन चला रहा था, जबकि आर्य शर्मा उसके बगल की सीट पर बैठा हुआ था। स्कार्पियो की रफ्तार तेज थी।

सोहाना पुलिस द्वारा रविवार को मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं। लोगों से पूछताछ के बाद पता चला कि अर्जुन की कार की स्पीड तेज थी, जबकि इनोवा कार चालक नॉर्मल स्पीड में आ रहा था। अर्जुन की कार की स्पीड तेज होने के कारण ही हादसा हुआ है, जिसके चलते पुलिस ने अर्जुन के खिलाफ आपराधिक धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।




Post a Comment

0 Comments

Close Menu