एस डी एम कार्यालय के सभागार में मंगलवार को हिम संस्कृति संस्था द्वारा देव संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज़ सरस्वती वंदना से किया गया। कार्यक्रम में सीडीपीओ आनी इंद्र सिंह गर्ग विशेष रूप से मौजूद रहे ।
राजकीय कन्या विद्यालय आनी की छात्रा यशिका कश्यप ने रामायण पाठ कर सबसे बेहतरीन प्रस्तुति पेश की। इसके अलावा सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। हिमालयन मॉडल स्कूल की छात्राओ ने हिंदी कविता सुनाई। लोरेन्स पब्लिक स्कूल और राजकीय प्राथमिक स्कूल आनी की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए । कार्यक्रम के मुख्यतिथि एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने कहा कि आनी सरकारी व निजी स्कूलों के छात्र हर क्षेत्र में आगे है। उन्होंने सभी टॉपर खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्राकृतिक आपदा में बेहतरीन कार्य करने के लिए प्रधान ग्राम पंचायत फनौटी दौलत चौहान को सम्मानित किया गया। इसके अलावा एन.एच. 305 एसडीओ आर.एम. शर्मा ,मिडिया से दीवान राजा,पहाड़ी संस्कृति गायक श्याम सिंह भारती,सुरेश कुमार,सीता कुमारी,विनोद कुमार,अनिता,वीना को सम्मानित किया गया।
राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला आनी की छात्रा मन्नत,आकृति,मन्नत, इशानी,तान्या सहित आनी की पांच स्कूलों के मेधावी छात्र -छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर मुख्यातिथि ने सम्मानित किया । इस अवसर पर मुख्यतिथि एसडीएम नरेश वर्मा,बाल विकास परियोजना अधिकारी इंद्र सिंह गर्ग,रीडर बलदेव ठाकुर,वीना कश्यप,एस आर शर्मा,चमन शर्मा,दीवान राजा,श्याम सिंह भारती,सुरेश शर्मा,शिक्षक परसराम ठाकुर,मधु शर्मा सहित संस्था के सभी सदस्य मौजूद रहे।
0 Comments