तेलगांना: भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधायक जी. लस्या नंदिता की सड़क हादसे में मौत, बेकाबू होकर कार डिवाइडर से टकराई।

तेलंगाना की सिकंदराबाद कैंट सीट से भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) विधायक जी. लस्या नंदिता की कार शुक्रवार (23 फ़रवरी) को सड़क हादसे का शिकार हो गई है इस हादसे में उनकी मौत हो गई है । वह महज 36 साल की थीं। उनकी कार हैदराबाद के नेहरू आउटर रिंग रोड पर हादसे का शिकार हो गई। विधायक लस्या नंदिता की कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया है।

विधायक लस्या नंदिता के साथ हुए इस सड़क हादसे में उनके ड्राइवर को भी गंभीर चोटें आई हैं। नंदिता स्व. जी सायान्ना की बेटी थी,जो सिकंदराबाद कैंट सीट से पांचवीं बार विधायक बने थे। हालांकि, फरवरी 2023 में उनका निधन हो गया। जिसके बाद तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव में बीआरएस ने लस्या नंदिता को सिकंदराबाद से टिकट दिया। नंदिता ने बीजेपी उम्मीदवार को 17 हजार वोटों से हराकर जीत हासिल की थी।

10 दिन पहले भी हुईं हादसे का शिकार

हालांकि, ये पहली बार नहीं है, जब नंदिता को सड़क हादसे का शिकार होना पड़ा। इस साल 13 फरवरी को नारकेटपल्ली में हुए सड़क हादसे में वह बाल-बाल बची थीं। इस सड़क हादसे में उन्हें मामूली चोटें आई थीं। इस हादसे में उनके होम गार्ड जी किशोर की मौत हो गई थी।

कुछ महीने पहले लिफ्ट में फंस गई थीं विधायक नंदिता

वहीं, पिछले साल दिसंबर में नंदिता सात लोगों के साथ लिफ्ट में फंस गई थीं। ओवरलोड होने की वजह से लिफ्ट गिर गई, जिसके चलते वे उसके अंदर ही फंस गए। यह घटना 24 दिसंबर को बोवेनपल्ली के एक अस्पताल में हुई, जहां नंदिता अस्पताल की सालगिरह समारोह में शामिल होने गई थी। विधायक के एक करीबी सहयोगी ने बताया कि वे लोग 20 मिनट से ज्यादा समय तक लिफ्ट में फंसे रहे। इसके बाद उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu