कम्पनी के पिछली तरफ में खड्ड में लगी लगी आग से हवा के साथ उड़ कर कोई चिंगारी कम्पनी के अंदर स्टोर के बाहर पड़े समान पर पड़ गई, जिसके चलते आग लग गई।जैसे ही कम्पनी में लगी लाग का धुआं कम्पनी के अन्दर रह रहे केयर टेकर विशंभर ने देखा तो उसने तुंरत ही इसकी सूचना अग्नि शामक दल विभाग के कर्मचारियों को दी और अग्नि शामक दल विभाग के कर्मचारियों ने और साथ में मौजूद साथ कम्पनी के व्यक्तियों के साथ मिलकर मौके पर आग पर काबू पाया। जिसमे लगभग 20 लाख का नुकसान होने से बचाया है और न ही कोई जानी नुकसान हुआ है। इस आग पर काबू पाने के लिए एक गाड़ी ऊना से भी मंगवाई गई थी। ओर आज पावर कट होने पर भी एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। इस मौके पर १/९- सुनील छट,हरणेरा चन्छ - F.M,निर्मल सिंहHG-F.M विजय जसबीर- ऊनास HG V.R,सुरेश,कुमार - S-F-0,जयपाल LEM,रागपाल F-M,राकेश कुमार - FM- एचजी,सतनाम DVR आग बुझाने में मौजूद रहे।
मैनेजर का बयान: कम्पनी के मैनेजर संजीव कुमार ने बताया है कि आज कम्पनी में छुट्टी होने के कारण प्लांट बंद था और मौके पर कम्पनी में केवल दो सुरक्षा गार्ड और एक केयर टेकर विशंभर मोजूद था। संजीव कुमार का कहना है कि कुछ शरारती लोग बार बार कम्पनी के बाहर आग लगा देते हैं जिसके चलते यह हादसा हुआ है।
कुछ दिन पहले ही लोगो द्वारा कम्पनी के बाहर लोगों द्वारा झाड़ियों में आग लगा दी थी और पिछली बार तो कम्पनी के लोगों द्वारा आग को देखकर तुरंत अग्नि शामक दल विभाग के कर्मचारियों को तुरंत इसकी सूचना दी गई ओर
अग्नि शामक दल विभाग के कर्मचारियों द्वारा आग को बुझाया गया। ओर आज कम्पनी में छुट्टी होने के कारण किसी को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ हालांकि कम्पनी को काफी हद तक नुकसान पहुंचा है।
0 Comments