अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से हाल ही में करवाई गई स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2023 का परिणाम सोमवार को घोषित किया गया। यह सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पांच नवम्बर 2023 को पूरे प्रदेश भर में आयोजित की गयी थी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोरोना काल से पूर्व इस प्रतियोगिता को निरंतर आयोजित करती आई है। गत वर्ष इस प्रतियोगिता का आयोजन कोरोना काल के बाद पहली बार किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूरे प्रदेश भर में 23534 विद्यार्थी और संगठनात्मक ज़िला रामपुर में 2000 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था और लगभग 1200 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में ज़िला स्तर पर प्रथम स्थान पर स्प्रिंग डेल स्कूल रामपुर के आदित्य चौहान, दूसरे स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर कुमारसेन की गुंजन, तीसरे स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर कुमारसेन के समर्पित शर्मा रहे। स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2023 संगठनात्मक ज़िला रामपुर का पारितोषिक सम्मान वितरण समारोह मार्च के महीने में होना है। प्रथम स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 11000, द्वितीय 7100, तृतीय प्रतिभागी को 5100 तथा अन्य पांच प्रतिभागियों को 1000 का सांत्वना पुरस्कार व प्रमाणपत्र सहित सम्मानित किया जाएगा।
0 Comments