हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम आनी, कुल्लू द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान उपमण्डल आनी तथा निरमण्ड के अनुसूचित जाति से सम्बन्धित युवक/युवतियों को निगम विभिन्न व्यवसायों में नि:शुल्क प्रदान करेगा।
निगम ने व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना के तहत हथकरघा/खड्डी ,कारपेंटरी,शू मेकिंग,मोटर मैकेनिक/ऑटो रिपेयर,इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयर , इलेक्ट्रिशियन मोटर वाइंडिंग,कटिंग टेलरिंग ,इलेक्ट्रोनिक्स रिपेयर,कंप्यूटर का प्रशिक्षण 1 वर्ष,वेल्डिंग स्टील फेवरीकेशन / ब्लैक स्मिथ ,बांस का सामान बनाने का प्रशिक्षण 8 मास ,
फोम का सामान बनाना, मोटर ड्राइविंग , ब्यूटीशियन , पलंबर, नाई के काम का प्रशिक्षण 6 मास , प्रूनिंग और ऑर्चर्ड ऑपरेशन का प्रशिक्षण 2 मास का रहेगा।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम के जिला प्रबंधक सौरभ शर्मा ने कहा कि कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए प्रार्थी कम से कम 12वीं पास होना चाहिए, अन्य प्रशिक्षण के लिए प्रार्थी कम से कम 10वीं और आठवीं पास हो। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षु को 500 रुपये प्रति माह वजीफा भी दिया जाएगा।
प्रशिक्षण के लिए आवेदक को सादे कागज पर प्रार्थना पत्र या निगम की बेवसाइड (https://himachalservices.nic.in/hpscstdc/DownLoadForms.htm) में जाकर आवेदन पत्र निकाल कर दस्तावेजों सहित किसी भी कार्य दिवस पर निगम कार्यालय आनी में जमा करवा सकते है।
प्रशिक्षण के लिए प्राप्त करने के लिए आवेदक हिमाचल राज्य का स्थाई निवासी और अनुसूचित जाति से सम्बन्धित होना चाहिए। आवेदक के परिवार की समस्त साधनों से सालाना आय 35,000/- रू० से अधिक न हो या वह आई०आर०डी०पी० / वी०पी०एल० परिवार से सम्बन्धित हो। आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम व 35 वर्ष से अधिक न हो।
अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु आवेदक जिला प्रबन्धक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास कुल्लू के कार्यालय में दूरभाष न० 01902-222309 व 6230016446 या ई. मेल आईड़ी dmhpsestdckullu@gmail.com द्वारा किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते है ।
0 Comments