ऊना(अंकुश शर्मा)- उपायुक्त जतिन लाल ने वीरवार को नेस्ले इंडिया लिमिटेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नेस्ले कम्पनी में सुरक्षा मानकों की जांच की और जांच में सभी सुरक्षा उपकरण मानकों के अनुसार सही पाए गए।
इसके उपरांत उन्होंने लोविन केयर काॅस्मैटिक प्राईवेट लिमिटेड बाथू का भी दौरा किया और फायर नियंत्रण संबंधि उपकरणों का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने कहा कि इस कम्पनी का दोबारा निरीक्षण किया जाएगा। इस संबंध में एसडीएम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस कम्पनी में एलपीजी और अल्कोहल जैसी ज्वलनशील पदार्थों को प्रयोग किया जाता। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से फायर नियंत्रण उपकरण बेहद जरूरी है जिसके लिए कम्पनी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि कम्पनी का सुरक्षा की दृष्टि से दोबारा निरीक्षण किया जाएगा।े
0 Comments