अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/पटियाला : जानकारी प्राप्त हुई है कि पटियाला के मोती महल के बाहर धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन उगराहां से जुड़े किसान नरिंदरपाल की देर रात मौत हो गई। नरिंदरपाल गांव बठौई जो दो दिन से धरने पर बैठे थे जिसकी अचानक तबीयत रविवार रात को बिगड़ने पर साथी उसे घर लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में सेहत अधिक खराब होने पर उसे पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में ले जाया गया जहां अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने 43 साल के नरिंदरपाल को मृत बताया। नरिंदरपाल के मिर्तक शारीर को लेने के लिए पहुंचे सोनू ने बताया कि किसान यूनियन के नेता पहुंच रहे हैं, जिनके आने के बाद ही अगला कदम उठाया जाएगा।
नरिंदरपाल पटियाला के नजदीकी गांव बठौई के रहने वाले थे, जिनके पास पांच किल्ले जमीन थी। परिवार में उनके तीन बच्चे दो बेटियां व एक बेटा है। एक बड़ी बेटी की दो साल पहले शादी हुई है जबकि उससे छोटी बेटी बीस साल की है जबकि बेटा 17 साल का है। यह दोनों बच्चे अभी पढ़ाई कर रहे हैं।
0 Comments