जनसेवक चम्पालाल बांठिया की पुण्यतिथि पर संस्तुति एवं समर्पण समारोह के तहत गौशाला में हरा चारा का किया वितरण

बालोतरा ABD NEWS: राजस्थान प्रदेश ब्यूरो (असरफ मारोठी) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रारंभिक कार्यकर्ता, जनसंघ के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व विधायक स्व. श्री चंपालाल बांठिया की 91 वीं जन्मजयंती एवं अष्टम् पुण्य-तिथि के अवसर पर श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने बताया कि 3 फरवरी शनिवार को प्रात: 10.30 बजे स्थानीय  हितकारी अस्पताल में आयोजित होने जा रहे मेडिकल कैंप में मरीजो की निःशुल्क जांच कर परामर्श दिया जाएगा।
मेडिकल केम्प के प्रभारी राजु भाई चोधरी ने बताया कि कैंप में जरुरत मंद लोगो के ऑपरेशन भी किया जायेगा, ट्रस्ट द्वारा आयोजित कैंप में फिजीशियन, हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा मरीजों को परामर्श दिया जायेगा।
बाठिया ने बताया कि मंगलवार 6 फरवरी की दोपहर 2 बजे स्थानीय लूणी नदी किनारे महावीर गौशाला में संस्तुति एवं समर्पण समारोह अवसर पर मुख्य समारोह में ट्रस्ट संरक्षक असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के आतिथ्य में विभिन्न सेवा कार्यों का आयोजन किया जाना भी सुनिश्चित किया गया है। इस अवसर पर राजस्थान के 11 समाज बंधुओं का सेवा सम्मान करने के साथ जरुरतमंदों में व्हीलचेयर ,दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल,श्रवण यंत्र वितरण,महिलाओं को स्वावलंबन बनाने के उद्देश्य को लेकर सिलाई मशीनों का वितरण किया जाएगा। आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक योगेंद्र कुमार मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे वही केंद्रीय मंत्री,राजस्थान सरकार के मंत्री व विधायकगण सहित अनेको जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।कार्यक्रम को लेकर ट्रस्ट मंडल के कार्यकर्त्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं।


Post a Comment

0 Comments

Close Menu