बालोतरा ABD NEWS: राजस्थान प्रदेश ब्यूरो (असरफ मारोठी) बालोतरा शहर में हाल ही में नवनिर्मित ओवरब्रिज पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग ने पकड़ा जोर, व्यापारियों नें बालोतरा जिला कलेक्टर मुख्यालय पर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
इस संबंध में समाजसेवी लुकमान ख़ान ने बताया की पचपदरा रोड़ स्थित अतिव्यस्त मार्गं पर नीलम सिनेमा,मरुधर ग्रामीण बैंक,मार्केटिंग सोसायटी,भगत सिंह सभा स्थल,पुरानी सब्जी मंडी, अरबन कॉ ऑपरेटिव बैंक,पुराना आरटीओ ऑफिस,वार्ड संख्या 28 एवं वार्ड संख्या 27 के आवासीय मोहल्लों का आबादी क्षेत्र होने की वजह से इस सड़क मार्ग पर हमेशा भारी तादाद में दोपहिया, चार पहिया वाहनों सहित पैदल चलने वाले राहगीरों का आवागमन जारी रहता है। ट्रैफिक का दिनभर भारी दबाव के कारण इस मार्ग पर हादसों का हमेशा अंदेशा भी बना रहता हैं। संभावित हादसों की रोकथाम के लिए जनहित में यहां स्पीड ब्रेकर बनाना आवश्यक है। व्यापारियों ने जिला कलेक्टर को इस संबंध में ज्ञापन सौंपकर स्पीड ब्रेकर का निर्माण करवाने का आदेश जारी करने की रखी मांग, इस अवसर पर वार्ड़ 27 और 28 के पार्षद, राजस्थान मेघवाल युवा परिषद मोर्चा के जिलाध्यक्ष हुकमाराम राठौड़ , फिरोज खान आसोतरा,गणपत खंडेलवाल, सवाई पंवार, कनु सांखला सहित व्यापारीगण मौजूद रहे।
0 Comments