बालोतरा: ABD NEWS (राजस्थान राज्य ब्यूरो असरफ मारोठी) श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क निशक्तजन शिविर की तैयारियों का बांठिया ने लिया जायजा, श्री चंपालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने बताया कि भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से आयोजित होने जा रहे इस विशाल निशक्तजन शिविर का स्थानीय लूणी नदी किनारे स्थित महावीर गौशाला में दो से चार मार्च को शुभारंभ किया जाना निश्चित है।
बांठिया ने बताया कि शिविर में माप अनुसार निशक्तजनों के कृत्रिम हाथ एवं पेर लगाया जायेगा, जरूरतमंद निशक्तजनों को श्रवण यंत्र(कान की मशीन),व्हील चेयर,
बैशाखी, कृत्रिम हाथ , पैर, वोकर, ट्राई साइकिल, हाथ छड़ी का भी शिविर में नि: शुल्क वितरण किया जाएगा, 2 मार्च को प्रातः 9 बजे विशाल शिविर का क्षेत्र के साधु संतों के सानिध्य में शिविर का केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, विधायक हमीरसिंह भायल,विधायक अरुण चौधरी सहित अनेकों जनप्रतिनिधियों के आथित्य में किया जाना निश्चित है।
आयोजित होने जा रहे विशाल शिविर की तैयारियों को लेकर भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति महिला प्रकोष्ठ परियोजना अधिकारी भंवर कंवर, ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर निशक्तजनों के नामों का चयन किया गया। बांठिया ने सभी जनप्रतिनिधियों से भी 29 फरवरी तक आवश्यक कार्यवाही कर अपेक्षित नि: शक्त बंधु के नाम लिखवाने का किया आह्वान, शिविर के सफल आयोजन को लेकर बांठिया ने तैयारियां का लिया जायजा, ट्रस्ट कार्यकर्ताओं की कमेटियों का गठन कर बांठिया सभी कार्यो की कर रहे देखरेख।
0 Comments