बालोतरा: नगरपरिषद की बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमण मामले ने पकड़ा तूल, नेता प्रतिपक्ष मेहबूब खान सिंधी ने आयुक्त को लिखा पत्र

बालोतरा: असरफ मारोठी राजस्थान राज्य ब्यूरो नगरपरिषद की बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमण मामले ने पकड़ा तूल, नगरपरिषद में नेता प्रतिपक्ष मेहबूब खान सिंधी ने नगरपरिषद संपत्ति पर अतिक्रमण मामले में आयुक्त को लिखा पत्र की आवश्यक कार्रवाई करने की मांग, नगरपरिषद संपत्ति पर अतिक्रमण मामले में अनदेखी करने के कारण नगरपरिषद संपत्ति के दो साइन बोर्डों को भी अतिक्रमणकारियों ने उखाड़कर गायब कर दिया, बेशकीमती नगरपरिषद की भूमि को खुर्खुदबुर्द करने का यह मामला जनचर्चा का विषय बना हुआ है। 
खेदजनक विषय तो यह है कि नगरपरिषद प्रशासन ने इस मामले को अपने संज्ञान में लेने के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की जबकि अतिक्रमणकारियों के हौसले दिनों दिन बुलंद हो रहे हैं। जिसका पुख्ता प्रमाण इस बेशकीमती भूमि पर लगे नगरपरिषद संपत्ति के बोर्ड को भी उखाड़कर गायब करवा दिया, नगरपरिषद संपत्ति के बोर्ड गायब कर अतिक्रमण करने के मामले में दोषी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ परिषद ने कोई ठोस कार्यवाही नही की जिसका पुख्ता प्रमाण उक्त भूमि पर आज़ तक निर्माण कार्य भी बदस्तूर जारी है
नगरपरिषद में नेता प्रतिपक्ष मेहबूब खान सिंधी द्वारा इस मामले में नगरपरिषद आयुक्त को पत्र लिखकर नगरपरिषद की बेशकीमती जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करवाने का प्रयास किया इस संबंध में प्रतिपक्ष नेता ने अपनी आवाज को बुलंद करने की कोशिश की जो सराहनीय है।  प्रतिपक्ष नेता सिंधी ने अवैध अतिक्रमण एवं निर्माण कार्य को रुकवाकर परिषद संपत्ति को मुक्त कराने के साथ इस मामले की जांच करवाने की मांग की गई, नगरपरिषद की बेशकीमती संपत्ति पर कब्जा मामले में परिषद अधिकारियों की अनदेखी अतिक्रमणकारियों को प्रश्रय देने की श्रेणी में माना जाता है।
नगरपरिषद प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं करने के पीछे कहीं कोई गहरा रहस्य तो नहीं छुपा है? नगरपरिषद संपत्ति पर अतिक्रमण मामले में नगरपरिषद अधिकारियों की चुप्पी और कार्यप्रणाली पर कई सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं। एक राजनीतिक पार्टी के प्रस्तावित कार्यालय का निर्माण कराने के नाम पर अतिक्रमणकारियों ने एक राजनीतिक पार्टी का प्रस्तावित कार्यालय का पोस्टर भी निर्माण स्थल पर लगाया गया जो अभी तक जारी है। अतिक्रमणकारियों ने राजनीतिक पार्टी के प्रस्तावित कार्यालय का पोस्टर जिसमें केंद्रीय मंत्री, विधायक तक के फोटो लगा दिया गया था। जबकि राजनीतिक पार्टी के नाम पर प्रस्तावित कार्यालय निर्माण के इस मामले में राजनीतिक पार्टी ने भी अब अपना पल्ला झाड़ लिया, केंद्रीय मंत्री और विधायक को आगे आकर इस पोस्टर मामले में अपना पक्ष रखना चाहिए।
बेशकीमती नगरपरिषद संपत्ति की जमीन पर अतिक्रमण मामले में कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। आखिर अतिक्रमणकारियों को संरक्षण कौन दे रहा है? नगरपरिषद संपत्ति को कौन खुर्दबुर्द करवा रहा है? नगरपरिषद प्रशासन इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने में हिचकिचाहट क्यों कर रहा है?  नगरपरिषद अधिकारियों पर किसी तरह का कोई भारी दबाव तो नहीं बनाया जा रहा है? बालोतरा नगरपरिषद प्रशासन पर  परिषद की संपत्ति पर अतिक्रमण के मामले में कई तरह के सवालिया निशान लग रहे हैं। ज्ञातव्य रहे क्षेत्रीय विधायक अरुण चौधरी ने हाल ही में गत दिनों नगरपरिषद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक कर शहर में अतिक्रमणों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही थी वहीं दूसरी ओर इस तरह करोड़ों रुपए मूल्य की बेशकीमती नगरपरिषद संपत्ति को सुनियोजित तरीके से हथियाने के षड्यंत्र मामले में कार्यवाही नहीं होना अपने आप में नगरपरिषद अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवालिया निशान खड़े कर रहा है। बेशकीमती संपत्ति पर लगे बड़े बड़े लोहे के बोर्डों पर स्पष्ट रूप से दर्शाया गया था कि यह नगरपरिषद बालोतरा की संपत्ति है। परन्तु खेदजनक विषय यह है कि इन बोर्डो को अतिक्रमणकारियों द्वारा खुर्दबुर्द कर परिषद संपत्ति पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। नगरपरिषद इस मामले में परिषद की चुप्पी संदिग्ध बनीं हुईं हैं। नगरपरिषद प्रशासन की संपत्ति के बोर्ड खुर्द-बुर्द कर परिषद संपत्ति पर कब्जा मामले में कार्यवाही क्यों नहीं की गई? आज नगरपरिषद अपनी ही संपत्ति को बचाने में लाचार क्यों है। नगरपरिषद संपत्ति पर अतिक्रमण मामले में नगरपरिषद प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई सवालिया निशान भी खड़े हो रहे है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu