वकीलों की जिला बार एसोसिएशन जालंधर द्वारा पुलिस आयुक्त श्री स्वपन शर्मा (आईपीएस) के साथ कानून-व्यवस्था संबंधी मुद्दों पर हुई अहम बैठक।


अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : पुलिस आयुक्त श्री स्वपन शर्मा (आईपीएस) का वकीलों की जिला बार एसोसिएशन जालंधर में वीरवार को पहुंचने पर प्रधान आदित्य जैन, सैक्रेटरी प्रितपाल सिंह, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट पुरुषोत्तम कपूर, जूनियर वाइस प्रेसीडेंट हरप्रीत सिंह,पूर्व प्रधान नरिंदर सिंह समेत तमाम वकीलों ने बुके देकर स्वागत किया गया। 



इस बैठक के दौरान वकीलों व पुलिस के बीच सहयोग समेत तमाम मामले जिसमें यातायात, आरटीआई कानून, डीसीपी कोर्ट के मामले, पुलिस शिकायत निवारण, वैवाहिक विवाद, कानून और व्यवस्था, पुलिस स्टेशनों के मुद्दे, सार्वजनिक पार्किंग इत्यादि पर खुलकर चर्चा की गई। पुलिस आयुक्त श्री स्वपन शर्मा (आईपीएस) द्वारा सभी के विचारों का स्वागत करते हुए कहा गया कि सिस्टम में सुधार के लिए आपसी विचार जरूरी होता है। उन्होंने वकीलों को आश्वासन दिया कि जो मुद्दे उनकी तरफ से उठाए गए हैं, उन्हें जल्द ही हल कर लिया जाएगा और लोगों को त्वरित न्याय व पुख्ता न्याय दिलाने के लिए पुलिस की कार्रवाई को भी पुख्ता किया जाएगा, ताकि कोई भी अपराधी सजा से बच न सके और निर्दोष को सजा न हो सके।



इस मौके पर पूर्व प्रधान राज कुमार भल्ला, संजीव बंसल, रोहित गंभीर, संदीप सिंह संधा, हरमिंदर सिंह संधू, नवतेज सिंह मिन्हास,बलविंदर पाल इंदर,विजय भूषण मेहता, बलविंदरजीत सिंह लक्की, परमिंदर सिंह ढिल्लों, कर्मपाल सिंह गिल, मोहन लाल फिलोरियन, रणवीर सिंह जज, सिमरन कौर, संयुक्त सचिव गुरचरण सिंह, सहायक सचिव सिमरन चङ्गा, कार्यकारी सदस्य मोहित शमां, गुलशन सैनी, रिभव चड्न, नवजोत कौर रखड़ा, सिमरन,आर.पी.एस. भुल्लर, संगीता सोनी, लखवीर सिंह सोहल, मनिंदर सिंह सचदेव, संदीप सिंह संघा, दविंदर राणा, राहुल रामपाल, सी.एस. मठारू, सागर कुमार, अशोक कुमार मल्ल, साहिल मल्होत्रा, जतिन्द्र मठारू, सूरज प्रकाश सिंह समेत तमाम वकील मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments

Close Menu