बाथू-बाथड़ी औद्योगिक क्षेत्र में गर्मियों के दौरान कई बार आग लग चुकी है जिसके चलते काफी जानी नुकसान हुआ है। इन घटनाओं के बाद सरकार के आदेशानुसार जिला प्रशासन को इन लोगों को मुआवजा देना पड़ता है। यहां पर रह रहे प्रवासी
औद्योगिक क्षेत्र बाथू में सरकारी जमीन पर बनाई लोग बार-बार सरकार से लाखों का मुआवजा ले चुके हैं। सरकार द्वारा कई बार इन लोगों को झुग्गियां हटाकर किराये पर कमरे लेकर रहने के आदेश दिए थे, लेकिन इनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगी और कुछ माह बाद ही किराये के मकानों को छोड़कर दोबारा झुग्गियों में रहने लगते हैं। हैरत का विषय है कि इन प्रवासियों के झुग्गियां में रहने के कारण हर समय दुर्घटना का भय बना रहता है। प्रवासी कामगार खुद तो दिहाड़ी के लिए काम पर चले जाते हैं। पीछे से छोटे-छोटे बच्चे खाना बनाते हैं और उनकी लापरवाही के कारण आग लग जाती है जिससे लाखों रुपये का नुकसान भी होता है। यही कारण है कि पिछले वर्ष दिसंबर में बाथू में झुग्गियों में आग लगने पर दो बच्चों व महिला की झुलसने से मौत हो गई थी।प्रशासन की ओर से इन झुग्गियों में रहने वाले प्रवासी लोगों को हटाने के लिए नहीं की जा रही कार्रवाई
बाथू औद्योगिक क्षेत्र में प्रवासी लोगों ने यदि सरकारी भूमि पर कब्जा जमाया हुआ है तो इस मामले की जांच एसडीएम हरोली को सौंपी जाएगी।
-जतिन लाल, उपायुक्त ऊना।
बाथू-बाथड़ी औद्योगिक क्षेत्र में झुग्गियों में कई बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। इससे जान-माल का काफी नुकसान होता है। भविष्य में आग की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की ओर से प्रवासी लोगों को जागरूक किया जाएगा।
- राकेश सिंह, पुलिस अधीक्षक ऊना।
0 Comments