हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू जिला ऊना के दो दिवसीय दौरे के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ बैठक करी गई।
ऊना(ABD NEWS):पुलिस महानिदेशक हिमाचल प्रदेश संजय कुंडू, भा.पु.से द्वारा अपने जिला ऊना के दो दिवसीय दौरे के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ बैठक करी गई। उपरोक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऊना संजीव कुमार, हि.पु.से, उप-पुलिस अधीक्षक(मु.) अजय ठाकुर, हि.पु.से, उप-मण्डल पुलिस अधिकारी अम्ब वसुधा सूद, हि.पु.से, उप-मण्डल पुलिस अधिकारी हरोली मोहन रावत, हि.पे.से व जिला ऊना के सभी पुलिस थाना प्रभारी शामिल हुए। इस बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऊना संजीव कुमार, हि.पु.से द्वारा सर्वप्रथम पुलिस महानिदेशक का स्वागत किया गया व जिला पुलिस ऊना की कार्य प्रणाली से संबधित विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया गया। इसके उपरांत अजय ठाकुर, हि.पु.से उप-पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय) द्वारा PPT के माध्यम से पुलिस महानिदेशक महोदय को जिला ऊना में कानून एवं व्यवस्था एवं अन्य मुख्य बिंदुओं बारा बतलाया गया। जिसके उपरांत पुलिस महानिदेशक महोदय संजय कुंडू, भा.पु.से द्वारा उपस्थित सभी पुलिस अधीकारियों व थाना प्रभारियों से व्यक्तिगत तौर उनके अधीनस्थ कार्यक्षेत्र की फीडबैक ली गई व जरुरी दिशा निर्देश जारी किए। जिसमें कि प्रत्येक पुलिस थाना में लंबित पड़े मामलों को शीघ्र निपटने, चिट्टा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान चलाने व अवैध खनन को रोकने हेतु नाकाबंदी को और बढ़ाने बारा सभी थाना प्रभारियों आदेश दिए गए। इसके अतिरिक्त गगरेट में उप-मण्डल पुलिस अधिकारी कार्यालय खोलने को लेकर रुपरेखा तैयार कर शीघ्र पुलिस मुख्यालय भेजने बारे निर्देश दिये गये। जिला ऊना में बढ़ते हुए यातायात व सड़क दुर्घटनाओं एवम वाहनों की संख्या को देखते हुए एक अलग से ट्रैफिक पुलिस थाना खोलने बारे सुझाव भेजने, जिला ऊना में नशे के खिलाफ कारवाई करने के लिए विशेष अभियान चलाने जिसमें की खास तौर पर पंजाब राज्य के साथ लगते जिला ऊना के क्षेत्रों की ओर विशेष ध्यान देने, आने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर Interstate Border Entry Points पर सी.सी.टी.वी केमरों के नैटवर्क को सुदृढ़ करने इत्यादि के बारे में दिशा निर्देश भी पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा दिये गये।
0 Comments