Mandi News: कम दिहाड़ी मिलने पर भड़के मनरेगा मजदूर, बीडीओ कार्यालय में पहुंच

धर्मपुर (मंडी)। धर्मपुर उपमंडल की टौरजाजर पंचायत में कार्य के बदले मनरेगा मजदूरों को दिहाड़ी कम देने का मामला बीडीओ कार्यालय धर्मपुर पहुंच गया है। टौरजाजर पंचायत से मनरेगा मजदूर शुक्रवार को बीडीओ कार्यालय धर्मपुर पहुंचे और उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी दिहाड़ी को जानबूझकर कम किया गया है।


मजदूरों ने कहा कि वह पूरा दिन दिहाड़ी लगा रहे हैं, लेकिन बदले में उन्हें दिहाड़ी कम देना समझ से परे है। उन्होंने मांग उठाई कि बीडीओ धर्मपुर इस पर संज्ञान लें और कार्य की पैमाइश अन्य तकनीकी सहायक से करवाएं। इसके बारे में उन्होंने पंचायत में तैनात तकनीकी सहायक से भी बात की, लेकिन उन्होंने संतोषजनक उत्तर नहीं दिया।

मनरेगा मजदूरों में कमली देवी, शीला देवी, प्रमीला देवी, नवरात्री देवी, रानी देवी, चंदी देवी, किरणमाला, गीता देवी, अंजना देवी, पलमा देवी, कल्पना देवी, सविता देवी, सीता देवी, शांता देवी, राजकुमारी आदि ने बताया कि उनको करीब 15 मास्टररोल में 50 रुपये, 100 रुपये व 120 रुपये दिहाड़ी मिली है जोकि मंजूर नहीं है। इस बारे में एसवीपीओ बालम राम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बीडीओ कार्यालय संधोल गए हैं। उन्होंने कहा कि 10 दिन में इसकी पैमाइश कनिष्ठ अभियंता से करवाई जाएगी।

उधर, पंचायत प्रधान प्रधान रितू निराला ने बताया कि मजदूरों ने उनके समक्ष यह मामला उठाया है। इस बारे में बीडीओ धर्मपुर के पास भी लिखित शिकायत दी है। इसकी दोबारा पैमाइश करवाने की मांग उठाई है।

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें

Post a Comment

0 Comments

Close Menu