कांग्रेस को हिमाचल में बड़ा झटका 06 बागी विधायक आज भाजपा में होंगे शामिल।

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/हिमाचल प्रदेश : हिमाचल लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियों के बीच आज कांग्रेस के 06 बागी विधायक और 03 निर्दलीय विधायक आज भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। इन सभी को दिल्ली में जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में सदस्यता दिलाई जाएगी। लोकसभा चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इस बीच हिमाचल में उठापटक को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
उनके साथ प्रदेश के 03 निर्दलीय विधायक भी भाजपा की सदस्यता लेंगे। हिमाचल भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल दिल्ली पहुंच चुके हैं, जिनके साथ कांग्रेस के बागी और निर्दलीय विधायकों ने जेपी नड्डा से मुलाकात की है। कांग्रेस के 06 बागी विधायक, जो आज भाजपा जॉइन करने जा रहे हैं, उनमें हमीरपुर के सुजानपुर से विधायक राजेंद्र राणा, धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा, लाहौल स्पीति से विधायक रवि ठाकुर, बड़सर से विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, कुटलैहड़ से विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो और गगरेट से विधायक चैतन्य शर्मा शामिल हैं। भाजपा में शामिल होने वाले निर्दलीय विधायकों में नालागढ़ से विधायक केएल ठाकुर, देहरा से विधायक होशियार सिंह और हमीरपुर विधायक आशीष शर्मा शामिल हैं। तीनों निर्दलीय विधायकों ने शुक्रवार को ही विधानसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंपा था। इसके बाद उन्होंने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मीटिंग करके अपनी बात भी रखी थी।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu