नागाणा पुलिस एवं डीएसटी टीम की बड़ी कार्यवाही, भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त, 1 पिस्टल मय 7 जिंदा कारतूस बरामद, दो वाहनों को किया जब्त

बाड़मेर:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नागाणा पुलिस एवं डीएसटी टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही।
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नागाणा पुलिस एवं डीएसटी टीम ने अवैध मादक पदार्थ व अवैध हथियारों के विरूद्ध की संयुक्त कार्यवाही, 66 किलो 900 ग्राम अवैध डोडा पोस्त, 1 पिस्टल मय 7 जिंदा कारतूस बरामद करने में हासिल की सफलता, तस्करी में प्रयुका दो वाहन फाॅर्चुनर व स्विफट कार को किया जब्त, बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि लोकसभा चुनाव, 2024 के मध्यनजर चुनाव आयोग व पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अवैध शराब, मादक पदार्थ, हथियार, नकदी व वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार जसाराम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, रमेश कुमार शर्मा वृताधिकारी वृत बाड़मेर के सुपरविजन में जमील खान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नागाणा व जिला स्पेशल टीम बाड़मेर द्वारा सरहद खानजी का तला (चौखला) में रहवासी ढाणी पर दबिश देकर कुल 66.900 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त व 01 पिस्टल मय 7 जिंदा कारतूस बरामद कर तस्करी में प्रयुक्त दो वाहन फॉर्च्युनर एवं स्विफट कार को जब्त करने में महत्वपुर्ण सफलता हासिल की गई। डोडा पोस्त व हथियार की अनुमानित किमत करीब 11 लाख रूपये आंकी गई है।
कार्यवाही पुलिस अवैध हथियार, मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु दिये निर्देशानुसार सूचना प्राप्त हुई कि ईनामी अपराधी व पैरोल से फरार मुलजिम ठाकराराम पुत्र मानाराम जाति जाट निवासी बुठसरा पुलिस थाना बायतु जिला बालोतरा जो जितेन्द्र उर्फ जेठाराम पुत्र दीपाराम जाति जाट निवासी खानजी का तला (चौखला) के घर आया हुआ है। जिस पर पुलिस थाना नागाणा टीम व जिला स्पेशल टीम बाड़मेर द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए सरहद खानजी का तला (चौखला) में वांछित मुलजिम ठाकराराम की तलाश में दबिश दी जो पुलिस टीम की भनक लगने पर मौके से जितेन्द्र उर्फ जेठाराम व ठाकराराम दोनों घर के बाहर खड़ी फॉर्चुनर गाड़ी में बैठकर भागने लगे जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया तो वाहन आगे जाकर पानी के टांके से टकराने पर वाहन को मौके पर ही छोड़कर दोनो भागने में कामयाब रहे मौके पर मिले वाहन फॉर्चुनर व स्फिट डिजायर की तलाशी लेने पर कुल 66.900 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त 01 पिस्टल मय 7 जिंदा कारतूस बरामद कर नोनो वाहनों को जब्त किया जाकर पुलिस थाना नागाणा में प्रकरण संख्या 30/23.03.24 धारा 8/15 एनडी आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान श्री दिनेश लखावत नि०पु० थान, बाड़मेर ग्रामीण द्वारा किया जा रहा है। मौका से फरार मुलजिम ठाकराराम पुत्र मानाराम जाति जाट निवासी बागड़वों की ढ़ाणी, बुठसरा पुलिस थाना बायतु जिला बालोतरा, एवं जितेन्द्र उर्फ जेठाराम पुत्र दीपाराम जाति जाट निवासी खानजी का तला पुलिस थाना नागाणा जिला बाड़मेर का आपराधिक रिकार्ड  रहा है। फरार ईनामी अपराधी व पैरोल से फरार मुलजिम ठाकराराम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में विभिन्न पुलिस थानों में मुकदमें दर्ज है। मुलजिम ठाकराराम ईनामी अपराधी तथा पैरोल से फरार मुलजिम है। इनामी अपराधी व पेरोल से फरार मुलजिम ठाकराराम के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक जिला सिरोही के प्रकरण संख्या 61 दिनांक 23.05.2021 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट, 307,482 भादसं., व 3/25 आर्म्स एक्ट पुलिस थाना अनादरा जिला सिरोही में 3000 रूपये का इनामी अपराधी है। पुलिस अधीक्षक बालोतरा के प्रकरण संख्या 69/03.04.2023 धारा 353,427,307/34 भादस पुलिस थाना बायतु जिला बालोतरा में मुलजिम 25000/- रूपये का ईनामी अपराधी है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu