ABD NEWS: बाड़मेर राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह मीना IPS ने बताया कि लोकसभा चुनाव, 2024 के मध्यनजर चुनाव आयोग व पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध शराब, मादक पदार्थ, हथियार, नकदी व वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु जारी निर्देशानुसार
सुश्री कृतिका यादव वृत्ताधिकारी वृत चौहटन मय पुलिस टीम व पुलिस थाना बाखासर टीम द्वारा सरहद बाबरपाला में कच्छ रण के किनारे मायासरी जाने वाली सड़क पर आरोपी श्रवणकुमार बिश्नोई निवासी चितरड़ी के कब्जाशुदा गोदाम से 196 कार्टन अवैध शराब जब्त करने मे महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।
जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रूपये आंकी गई है। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सुश्री कृतिका यादव वृताधिकारी वृत चौहटन मय टीम द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 में आदर्श आचार संहिता की पालना व वृत क्षेत्र से लगती अन्तरराज्यीय जिला गुजरात की सीमा सरहद बाखासर में नवापुरा व मावासरी जाने के रास्ते पर भ्रमण के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना पर सरहद बाबरवाला में कच्छ रण के किनारे मायासरी जाने वाली सड़क पर आरोपी श्रवणकुमार पुत्र राजूराम जाति बिश्नोई निवासी चितरड़ी के कब्जाशुदा गोदाम पर दबिश देकर गोदाम से 196 कार्टन अवैध शराब जिसमे 140 कार्टन अंग्रेजी, 12 कार्टन देशी व 44 कार्टन बीयर के भरे हुए बरामद करने मे महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रूपये आंकी गई है। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना बाखासर पर प्रकरण संख्या 24/20.03.24 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान श्री गोविन्दराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धनाऊ द्वारा किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव 2024 के सिलसिले में आरोपी श्रवणकुमार व उसके सहयोगियों द्वारा अवैध शराब को गुजरात परिवहन के प्रयोजन से स्टॉक किया जाना प्रथम दृष्टया प्रकाश में आया है। पुलिस द्वारा आरोपी श्रवणकुमार व सहयोगियों की तलाश हेतु दबिशें दी जा रही हैं।
0 Comments