अनुसूचित जाति विकास सब प्लान के तहत 15000 करोड़ (1500) अरब रुपये के प्रदेश सरकार के गोलमाल, हेराफेरी।

बहुजन समाज पार्टी हिमाचल प्रदेश (BSP HP) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आशियाना रिज मैदान मे वित्त वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक अनुसूचित जाति विकास सब प्लान के तहत 15000 करोड़ (1500) अरब रुपये के प्रदेश सरकार के (गोलमाल, हेराफेरी) को मीडिया के माध्यम से उठाया! सभी आंकड़े मीडिया के माध्यम से आम जनमानस के सामने रखे गए और बहुजन समाज पर बढ़ते अन्याय, अत्याचार एव शोषण तथा गैर क़ानूनी भर्तियां,बैकडोर ,गैर सवैधानिक तरीक़े से हज़ारों हो रही भर्तियां तथा शामलात, जमीन का गैर कानूनी तरीक़े से आबंटन और बैकलॉग की 50,000 से अधिक खाली पदों की भर्ती एव आरक्षण व्यवस्था को दरकिनार करके आउटसोर्सिंग भर्ती के लिए आरक्षित सीटों (SC) से चुने गए प्रदेश वर्तमान सांसद एव विद्यायको को जिम्मेदार ठहराया! प्रदेश सचिव अनिल कुमार मंगेट ने कहा इन्हें वोट मांगने का कोई हक नही है बल्कि उल्टा लोगो से माफी मांग कर अपने पदों से नैत्तिक्ता के आधार पर इस्तीफा दें! इन्होंने विधायकों और सांसदों ने अपने पदों की गरिमा को खो दिया है इनकी वजह से SC, ST, OBC, अल्पसंख्यक समुदाय और ग़रीब, आम जनमानस हाशिये पर चला गया हैं! जब बहुजन समाज पार्टी BSP(बसपा)की प्रदेश व देश मे सरकार बनेगी तो सभी गरीबों ,पीड़ितों, शोषितों, वंचितों, बेरोजगारो, मजदूरों ,कमज़ोर के साथ न्याय करेगी उन्हें उनका हक दिया जाएगा! अपनी बात मीडिया के माध्यम से उठाएगी जिसमे आगामी लोकसभा चुनाव को भी बहुजन समाज पार्टी बसपा (BSP ) पूरे दम के साथ अपने दम पर लड़ेगी! इस प्रेस वार्ता में एडवोकेट अनिल कुमार मंगेट प्रदेश सचिव बहुजन समाज पार्टी हिमाचल प्रदेश एव शिमला जिला महासचिव भगत लाल सकटां, जिला शिमला प्रभारी एडवोकेट सुरेश सिंह सैनी, सोलन जिला प्रभारी एडवोकेट राजेन्द्र सिंह गुलाटी, जिला शिमला सचिव मुकेश मांटा जी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu