17.60 ग्राम चिट्टे सहित चार युवक ऊना पुलिस द्वारा किए गए काबू।


ऊना/अंकुश शर्मा:जिला ऊना पुलिस ने 17.60 ग्राम चिट्टे सहित चार    युवकों को काबू किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कुरियला मोड़ स्थित वरनोह में नाकाबंदी करवाई। सूचना मिली थी कि एक कार में यूवक चिट्टा लेकर आ रहे हैं।
सूचना के अनुसार सफेद रंग की अल्टो कार संख्या( एचपी 23डी-1267 )जो कि ऊना से हमीरपुर की तरफ आ रही थी तो हैड कांस्टेबल गुरमुख सिंह ने रूकने का इशारा किया तो कार चालक ने कार रोक दी,जिसमें चार युवक सवार थे।कार की गहनता से जांच करने पर 17.60 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपित युवकों को तुरंत प्रभाव से हिरासत में ले लिया गया।
आरोपित युवकों की पहचान कार चालक अजय कुमार पुत्र सूरम सिंह निवासी रोहल तह0 झंडूता जिला बिलासपुर व उसके साथ गौरव सिंह पुत्र सुरिन्द्र पटियाल गांव झहड़ी डा0 नसवाल तह0 घुमारवीं जिला बिलासपुर तथा अक्षय पटियाल पुत्र प्यार सिंह निवासी मुहाणा डा0 गाहर तह0 घुमारबीं जिला बिलासपुर तथा अंकित पटियाल पुत्र जगदेव सिंह गांव झहड़ी डा0 नसवाल तह0 घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि आरोपित युवकों अजय कुमार, गौरव सिंह, अक्षय पटियाल व अंकित पटियाल के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत थाना सदर में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu