रागेश्वरी पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन करते 2 डम्पर वाहनों को किया जब्त, खनिज विभाग को अग्रिम कार्यवाही के लिये किया सूचित

बाड़मेर:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) रागेश्वरी पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन करते 2 डम्पर वाहनों को जब्त कर अग्रिम कार्यवाही को लेकर खनिज विभाग को किया सूचित।
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना IPS ने बताया कि लोकसभा चुनाव, 2024 के मध्यनजर चुनाव आयोग व पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अवैध गतिविधियो की रोकथाम व वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु दिये निर्देशानुसार बाड़मेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम,  वृताधिकारी सुखराम वृत गुड़ामालानी के सुपरविजन मे  उ.नि. आदेश कुमार थानाधिकारी पुलिस थाना रागेश्वरी मय टीम द्वारा मंगले की बेरी के पास अशोक कुमार पुत्र जेठाराम जाति जाट निवासी बाण्ड के कब्जे से अवैध बजरी से भरा एक बिना नम्बरी डम्पर वाहन को किया जब्त, इसी प्रकार नि.पु माणकराम थानाधिकारी पुलिस थाना गुड़ामालानी ने मय पुलिस टीम के साथ अलुराम पुत्र शकुराराम मेगवाल निवासी देदूसर के कब्जा से अवैध बजरी से भरा एक डम्पर वाहन नम्बर आरजे 24 जीए 5064 को किया जब्त, इस सम्बन्ध मे पुलिस ने अग्रीम कार्यवाही हेतु खनीज विभाग को किया सूचित।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu