बाड़मेर:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर पुलिस थाना चोहटन धनाऊ हल्का क्षेत्रों में पुलिस एवं अर्द्ध सैनिक बल ने किया फ्लैग मार्च
जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि लोकसभा चुनाव, 2024 के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु दिये निर्देशानुसार बाड़मेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम के सुपरविजन मे सुश्री कृतिका यादव वृताधिकारी वृत चौहटन के नेतृत्व मे नि.पु. थानाधिकारी पदमाराम पुलिस थाना चौहटन व लाखाराम स.उ.नि. पुलिस थाना घनाऊ मय पुलिस टीम, नायब तहसीलदार चौहटन, नायब तहसीलदार धनाऊ व 166 बीएसएफ कम्पनी के अधिकारीयो जवानो के साथ किया फ्लैग मार्च लोगों से शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मतदान करने, कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाये रखने की आमजन से की अपील।
पुलिस थाना चौहटन के हल्का क्षेत्र आकोड़ा, दुदवा, सनाऊ, रेशरोल, सोडियार व लीलसर स्थानों पर प्लैग मार्च किया गया। पुलिस थाना धनाऊ हल्का क्षेत्र के बामणोर भवरसाह, नेहरो की ढाणी, बांडा बेरा, भूणिया, धनाउ, ईटादा, अदरिम का तला, अजीब का तला, गोड़ का तला, स्वरूपे का तला व मीठे का तला मे भी प्लैग मार्च कर आमजन से भयमुक्त मतदान करने के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।
0 Comments