बालोतरा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 320 किलो डोडा पोस्त सहित एक कार को किया जब्त, पुलिस नाकाबंदी तोड़ तस्कर फरार

बालोतरा:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) बालोतरा जिला अन्तर्गत सिणधरी पुलिस ने डोडा-पोस्त से भरे 20 कट्‌टों सहित एक कार को किया ज़ब्त, डोडा पोस्त से भरी कार में सवार तस्करों ने पुलिस गाड़ी को टक्कर मारकर किया नाकाबंदी तोड़ने का प्रयास, तस्करों का पीछा करने पर डोडा पोस्त से भरी कार को छोड़ तस्कर रेतीले धोरों का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए, पुलिस ने 320 किलो डोडा पोस्ट सहित कार को जब्त कर लिया है। 
बालोतरा जिला अन्तर्गत सिणधरी पुलिस थाना क्षेत्र के भूंका भगतसिंह गांव का मामला पुलिस टीमें फरार तस्करों की तलाश कर रही है वहीं दो तस्करों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है।
बालोतरा डीएसटी टीम को मुखबिर से सूचना मिलने पर सिणधरी थानाधिकारी महेश श्रीमाली और डीएसटी प्रभारी बाबुलाल ने मय पुलिस जाब्ता के नाकाबंदी करने के दौरान तेज गति से आ रही जयपुर नंबर की ब्रेजा कार ने पुलिस नाकाबंदी तोड़ पुलिस गाड़ी को टक्कर मार पुलिस पर कार चढ़ाने का किया प्रयास, टक्कर लगने से पुलिस गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई जिसके कारण तस्करों का पीछा करने में  पुलिस को परेशानियों का सामना करना पड़ा, तस्करों का पुलिस टीमों ने गांव भूंका भगतसिह तक पहुंच कर किया पीछा, धोरा-धरती का फायदा उठाते तस्कर कार को छोड़कर भागने में सफल हो गए। कार की तलाशी लेने पर पुलिस ने 20 प्लास्टिक कट्‌टों में भरे 320 किलो डोडा-पोस्त किया बरामद, तस्करों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा जगह-जगह दबिशें दी जा रही है।
सिणधरी थानाधिकारी महेश श्रीमाली के मुताबिक फरार तस्कर लाभूराम पुत्र रतनाराम निवासी काठानाडा, भूंका भगतसिंह सिणधरी और उसके एक साथी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस टीमें आरोपीयों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।  पुलिस कार्यवाही के दौरान सिणधरी थाना में तैनात हेड कांस्टेबल लजपतसिंह, कांस्टेबल लाभूराम, मदनराम, दीपक कुमार, आसूराम, डीएसटी प्रभारी बाबुलाल, कांस्टेबल नारायणराम, धन्नाराम, धर्मेद्र, गणेश, मुकेश कुमार शामिल रहे

Post a Comment

0 Comments

Close Menu