गुड़ामालानी पुलिस ने 5000 हजार रूपये के घोषित ईनामी अपराधी को किया गिरफ्तार

बाड़मेर:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह मीना द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को मध्य नजर रखते हुए वांछित, ईनामी अपराधियों की घड़पकड़ के तहत लोकल, स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु चलाया जा रहा अभियान के दौरान बाड़मेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस, श्री सुखाराम आरपीएस वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी के सुरविजन में मुक्ता पारीक नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना गुड़ामालानी के नैतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पांच हजार के ईनामी मफरूर अपराधी बाबूलाल पुत्र श्री पुखाराम जाति नाई निवासी भेडाणा पुलिस थाना गुड़ामालानी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।
घटना का विवरण दिनांक 30.01.23 को तत्कालिन थानाधिकारी पुलिस थाना गुड़ामालानी द्वारा मुलजिम हीराराम पुत्र श्री बाबूलाल जाति नाई निवासी सुधारों का वास ईटादा जिला जालौर हाल भेडाणा के कब्जा से सरहद भेडाणा में अवैध डोडा पोस्त बरामद कर प्रकरण संख्या 19/23 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान किया गया। अनुसंधान के दौरान मुलजिम हीराराम द्वारा बरामदा अवैध डोडा पोस्त बाबूलाल पुत्र श्री धुखाराम जाति नाई निवासी भेडाणा से खरीदना बताया जिस पर मुलजिम बाबूलाल की तलाश की मगर वह अपनी शकुनत से फरार हो गया। जिस पर मुलजिम बाबूलाल को मफरूर घोषित करवाया गया। मुलजिम की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा 5000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया। 
पुलिस कार्यवाही :- उक्त इनामी अपराधी बाबूलाल की गिरफ्तारी हेतु थानाधिकारी के नेतृत्व में श्री पूनमचन्द हैडकानि. 210 मय जाब्ता व डीएसटी टीम बाड़मेर की टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा मुलजिम की गिरफ्तारी हेतु भ्रसक प्रयास कर अपने सोर्स के जरिये सूचना प्राप्त की गई तो मुलजिम बाबूलाल होली के त्यौहार पर घर आना पाया गया। जिस पर गठित टीम द्वारा दिनांक 22.03.24 की रात्री में मुलजिम बाबूलाल के घर पर दबीश देकर मफरूर ईनामी अपराधी बाबूलाल पुत्र श्री घुखाराम जाति नाई निवासी देव नगर भेडाणा को दस्तयाब कर प्रकरण संख्या 19/23 पुलिस थाना गुड़ामालानी में गिरफ्तार किया गया। मुलजिम की गिरफ्‌तारी पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।

गठित पुलिस टीम जिनको मिली सफलता 
गुड़ामालानी थानाधिकारी मुक्ता पारीक निपु. पुलिस थाना गुड़ामालानी, पूनमचंद हडकानी। क्रमांक 210 भोलाराम कानि. नं. 1677, गणपतराम कानि. 1812  पुलिस थाना गुड़ामालानी, अशोक कुमार कानि. 80 पुलिस थाना गुड़ामालानी, भूपेंद्र सिंह कानि. 522 डीएसटी बाड़मेर

Post a Comment

0 Comments

Close Menu