बालोतरा:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) सिणधरी पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के दौरान अवैध बियर के पांच कार्टन बरामद करने सफलता हासिल कर मुलजिम को किया गिरफ्तार। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले भर में लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है।
बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया नें बताया कि बालोतरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव एंव पुलिस उप अधीक्षक श्रीमती नीरज शर्मा वृत सिवाना के सुपरविजन में सुरेश सारण उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी के निर्देशन में मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने सरहद सारणों का तला में दबिश देकर मुलजिम मगाराम के कब्जा से कुल 5 कार्टून अवैध बीयर बरामद बरामद कर मुलजिम मगाराम को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर लागू प्रभावी आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाने हेतु पुलिस गश्त व निगरानी के दौरान मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर हैड कांस्टेबल धन्नाराम ने मय पुलिस टीम के साथ सरहद सारणों का तला में दबिश देकर एक दुकान संचालक द्वारा छुपाकर रखी 5 कार्टून अवैध बीयर बरामद कर मुलजिम मगाराम को किया गिरफ्तार।
गिरफ्तार मुलजिम मगाराम पुत्र रामाराम जाति जाट उम्र 55 वर्ष निवासी सारणों का तला पुलिस थाना सिणधरी जिला बालोतरा का निवासी हैं।
0 Comments