कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय का इस्तीफा, 7 मार्च को बीजेपी में होंगे शामिल।

कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद से इस्तीफा देने वाले जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय सात मार्च को भाजपा में शामिल होंगे। उन्होंने मंगलवार को न्यायाधीश पद से इस्तीफे देने के बाद दोपहर में पत्रकार वार्ता सम्मेलन में स्वयं इसकी घोषणा की।

न्यायाधीश गंगोपाध्याय ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि मैं चुनाव लड़ूंगा या नहीं अथवा किस सीट से लड़ूंगा यह पार्टी हाई कमान द्वारा तय किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मैं सात मार्च को भाजपा में शामिल होने जा रहा हूं।

गंगोपाध्याय ने तृणमूल को पूरी तरह से भ्रष्ट पार्टी बताया
इस दौरान सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए जस्टिस गंगोपाध्याय ने कहा कि तृणमूल की दुर्नीति के खिलाफ एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी भाजपा लड़ रही है, इसलिए मैंने उसमें शामिल होने का फैसला किया है। उन्होंने यह भी कहा कि तृणमूल भीतर ही भीतर टूट रही है और जल्द ही बंगाल से खत्म हो जाएगी । उन्होंने कहा कि जिस तरह 2009 के लोकसभा चुनाव में माकपा का हाल हुआ था वही हाल 2024 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल का होगा।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu