ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी)
बालोतरा 7 मार्च, स्थानीय मदर टेरेसा उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में इंडियन आइडल में 2nd रनरअप विजेता एवं मदर टेरेसा विद्यालय के पूर्व छात्र पीयूष पंवार का गर्मजोशी के साथ किया सम्मान, विधालय परिवार एवं छात्र छात्राओं ने विधालय प्रांगण में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में पंवार का जोरदार किया स्वागत।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र इंडियन आइडल विजेता पीयूष पंवार के बालोतरा स्थित निवास पर पहुंच कर पंवार के स्वागत में एक बड़ी जुलुस रैली को निकालते हुए, नेहरू कॉलोनी, पिपलेश्वर महादेव,रबारियों का टांका, गायत्री चौक होते हुए मदर टेरेसा विद्यालय प्रांगण तक पहुंचने के बाद विधालय परिवार ने अपने पूर्व छात्र एवं इंडियन आइडल विजेता घोषित होने की खुशी में पंवार का किया भव्य स्वागत पंवार के सम्मान में आयोजित सम्मान समारोह अवसर पर विद्यालय प्रबंधक कमलेश बोहरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे विधालय के पूर्व छात्र पीयूष पवार ने विद्यालय में लगातार 15 वर्षों तक अध्ययन करने के साथ-साथ संगीत के क्षेत्र में भी आगे बढ़ाने में महारत हासिल की बोहरा ने कहा कि पीयूष पंवार ने संगीत को अपना हुनर बनाने के साथ-साथ गायकी के बलबूते पर अपने माता पिता, विद्यालय एवं बालोतरा शहर का नाम देश प्रदेश में रोशन कर दिया।पंवार के स्वागत में आयोजित सम्मान समारोह अवसर पर मदर टेरेसा विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती वीणा बोहरा ने पियूष पंवार को इंडियन आइडल विजेता घोषित होने की खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मेरे विधालय परिवार का बच्चा अपने बलबूते पर संगीत के क्षेत्र में महान कार्य कर आज हमारा सिर गर्व से उंचा कर दिया, इंडियन आइडल विजेता पीयूष पंवार ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों और अपने माता-पिता को दिया, पंवार ने सकारात्मक सोच व कड़े संघर्ष को सफलता का मूल मंत्र बताया, इंडियन आइडल विजेता पीयूष पंवार को विधालय परिवार की और से कमलेश बोहरा , कपिल बोहरा, वीणा बोहरा, व मोनिका बोहरा ने माला पहनाकर शॉल ओढ़ा, स्मृति चिन्ह से नवाजा गया, विधालय परिवार की और से कपिल बोहरा ने बताया कि बालोतरा स्तर पर आयोजित सभी सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों मे पंवार ने समय समय पर कई यादगार प्रस्तुतियां पेश की, अध्ययन के साथ साथ पीयूष कई घंटों तक रियाज भी करता रहता था।विधालय प्रांगण में आज आयोजित सम्मान एवं अभिनन्दन अवसर पर इंडियन आइडल विजेता पीयूष पंवार ने मधुर गीतों की प्रस्तुतियां पेश कर शमा बांध लिया।आयोजित सम्मान समारोह में विद्यालय संस्थान के कोषाध्यक्ष राजू माथुर, कल्पना माथुर, विक्रांत पंवार। सहित विद्यालय परिवार के समस्त अध्यापकों की गरिमामय उपस्थिति रही, छात्र दिनेश गोड़ ने मंच का सफल संचालन किया।
0 Comments