एस.एफ.आई. संजौली इकाई ने विभिन्न छात्र मांगो को लेकर शिमला शहरी विधायक हरिश जनार्था को सौंपा ज्ञापन।

एस.एफ.आई. संजौली इकाई द्वारा बुधवार को शिमला शहरी विधायक हरिश जनार्था  को छात्र मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
एस.एफ.आई. के उपाध्यक्ष विशाल ठूंडू का बताया कि दो वर्ष पहले छात्रावास का शिलान्यास भाजपा सरकार के  तत्कालीन शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज द्वारा  किया गया था। लेकिन अभी तक छात्रावास का निर्माण कार्य शुरु नहीं किया गया है। बीते वर्ष भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू को छात्रावास निर्माण से सम्बन्धित ज्ञापन सौंपा  गया था, लेकिन अभी तक इस मांग पर कोई भी सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई है ।
 
 विशाल ठूंडू ने कहा कि संजौली महाविद्यालया में धामी, ठियोग, शोघी जैसे दूर दराज के क्षेत्रों से छात्र आते है और जिसके चलते उन छात्रों को आने जाने में बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ।

एस.एफ.आई ने यह मांग करती है कि बस पास काउंटर कि सुविधा कॉलेज परिसर में ही उपलब्ध कराई जाए।
क्योंकि परिवहन निगम दफ़्तर के बाहर छात्रों को लम्बी कतारों में खड़े रहकर परेशानियों  का सामना करना पड़ता है। परिवहन निगम का दफ़्तर सुबह दस बजे खुलता है उस समय छात्र कॉलेज के अंदर होता है और शाम को  देर से निकलता है। उन्होंने छात्रों को मुफ्त बस सुविधा प्रदान करने की मांग की ।

इकाई  सह‌-सचिव रितिक ठाकुर  ने कहा कि कॉलेज में साइबर कैफ़े की मांग काफी समय से की जा रही है लेकिन इस पर प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता । साथ ही उन्होंने केंद्रीय छात्र चुनाव बहाल किए जाने की मांग की ।
रितिक का कहना है कि महाविद्यालय में ऐसी सामान्य सुविधाएं होनी चाहिए ।

 उन्होंने कहा कि इन सभी मांगो को अगर जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो एसएफआई  उग्र आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदार सरकार और प्रशासन होगा ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu