हिमाचल किसान सभा लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट 210 मेगावाट प्रभावित पंचायत कमेटी की बैठक शुक्रवार को निथर के चारमाला गांव में हुई। बैठक में निथर,देहरा,गडेच,दुराह पंचायत के किसानों ने भाग लिया।बैठक में प्रोजेक्ट प्रभावित पंचायत के लोगों की समस्याओं व किसान सभा के साथ हुए समझौते पर चर्चा कर आगे की रणनीति बनाई गई।
बैठक मे उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए किसान सभा निरमण्ड ब्लॉक के अध्यक्ष देवकी नंद,अमित व कपिल ने कहा कि किसान सभा के बैनर तले प्रोजेक्ट प्रभावितों के मुद्धों को लेकर दो दिन का क्रमिक धरना पिछले कल किसान सभा व प्रशासन की तरफ से उपमंडलाधिकारी निरमण्ड के बीच हुए समझौते के बाद समाप्त किया गया।
उन्होंने कहा कि इस समझौते में प्रशासन ने प्रोजेक्ट प्रभावितों की समस्याओं को सुना और माना कि जो देहरा पंचायत में जो दरारों का सर्वे हुआ था वो मुआवजा नुकसान से काफी कम है। इस पर प्रशासन ने माना कि इसका सर्वे दोबारा किया जाएगा जिसका कार्य अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू किया जाएगा।दूसरा उन्होंने किसान सभा को आश्वस्त किया कि जो प्रदूषण के मुआवजे का सर्वे किया गया है उसकी नाप नपाई के लिए किसान सभा की मांग थी कि यह रामपुर की तर्ज पर की जाए। इस पर प्रशासन ने माना कि इसके लिए उपायुक्त को अवगत करवाया जाएगा।
किसान सभा ने प्रशासन से मांग की है कि जो समझौता हुआ है उस समझौते को प्रशासन अक्षर- अक्षर लागू करे।
बैठक मे वेद कुमार,रमेश कुमार,राजा राम,मनोरमा चौहन,रंजीत,मेहरू देवी,रेवती देवी,कागद देवी,सीमा देवी, संतोष,स्यामा नंद,नोहगी देवी,हरू राम,सरला देवी, घांघशु राम,दौलत राम,अमर,आशा देवी,पुष्पा देवी विनोद,पूरण चंद आदि शामिल थे।
0 Comments