पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम द्वारा बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से समर्थित दो आतंकियों को किया गिरफ्तार।

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब : डीजीपी पंजाब पुलिस गौरव यादव द्वारा अपने पेज पर ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया गया है कि एक खुफिया ऑपरेशन के दौरान बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल के 02 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। 




पंजाब पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह मॉड्यूल आर्मेनिया में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा,अमेरिका स्थित हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियन और उसके साथी शमशेर सिंह उर्फ शेरा मिलकर राज्य में युवाओं को देश विरोधी गतिविधियों के लिए प्रेरित कर उन्हें आतंकी बना रहे थे। पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इन दोनों आतंकियों के कब्जे से 02 पिस्तौल समेत 04 मैगजीन और 30 जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं। 





 


Post a Comment

0 Comments

Close Menu