ऊना/अंकुश शर्मा:‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व’ के संदेश के साथ ऊना जिले में स्वीप कार्यक्रमों के माध्यम से युवा मतदाताओं को चुनावों में मतदान के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त जतिन लाल के निर्देशानुसार जिले के सभी उपमंडलों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को गगरेट में स्वामी विवेकानंद स्मृति पुस्तकालय में अध्ययनरत युवाओं को मतदान के महत्व को लेकर जागरूक किया गया। एसडीएम गगरेट सौमिल गौतम ने उन्हें मतदान को लेकर प्रेरित किया। उन्होंने आग्रह किया 1 अप्रैल 2024 को 18 साल की आयु या उससे अधिक का हो रहे किसी युवा ने यदि अभी अपना वोट नहीं बनवाया है तो वह वोट जरूर बनवा ले। 4 मई तक मतदाता सूची में पंजीकरण कराया जा सकता है।
इस मौके युवाओं ने मतदाता हस्ताक्षर दीवार पर हस्ताक्षर करके मतदान के साथ लोकतंत्र की मजबूती में अपने योगदान की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
इसके अलावा, जिले में विभिन्न क्षेत्रों में अलग अलग विभागों ने कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं समेत सभी आयु वर्ग के मतदाताओं को ‘मतदान अधिकार नहीं, कर्तव्य भी और ‘मतदान से कोई भी मतदाता न छूटे’ जैसे संदेश देकर मतदान के लिए प्रेरित और जागरूक किया। साथ ही जिले में महत्वपूर्ण स्थलों पर मतदाता हस्ताक्षर दीवार पर हस्ताक्षर करवा कर हर मतदाता से मतदान प्रक्रिया भागीदारी को लेकर प्रेरित किया जा रहा है।
डीसी बोले...सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में हर एक वोट है कीमती
0 Comments