अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऊना इकाई के अध्यक्ष विशाल ठाकुर ने बीते कल हुए घटनाक्रम में DSP अजय ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाया है कि भारत माता के नारों से अजय ठाकुर को क्या दिक्कत है,उन्होंने कहा कि कल विद्यार्थी परिषद ऊना द्वारा उपायुक्त कार्यालय ऊना के बाहर DSP अजय ठाकुर के खिलाफ एक धरना प्रदर्शन ABVP के कार्यकर्ताओं ने किया व SP को अपनी माँगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा व कार्यकर्ताओं के ऊपर बनाये गए एकतरफा झूठे मुकदमे का विरोध दर्ज करवाया।
इसी सब में धरने के बीच DSP अजय ठाकुर वहाँ आ पहुंचे व कार्यकर्ताओं से उलझने लगे।
एक DSP की भाषाशैली कैसी होती है ये शायद पिछले कल वो तैश में आकर भूल गए ,अपनी भाषाशैली के चलते अजय ठाकुर न सिर्फ जिला ऊना बल्कि पूरे प्रदेश में हंसी का पात्र बन रहे हैं।
तरुण ने बताया कि एक तरफ DSP खुद राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा में जाते हैं वहीं दूसरी तरफ बहन बेटियों के साथ हो रहे ब्लात्कार की घटनाओं पर विरोध दर्ज करवाने पर झूठे मुकदमे दायर कर देते हैं।
परंतु जब कांग्रेस व NSUI के लोगों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को घंटों जाम कर पुतले जलाये जाते हैं तो उन पर कार्यवाही न कर राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा का कौन सा कर्ज DSP अजय ठाकुर उतार रहे हैं।
तरुण ने बताया कि विद्यार्थी परिषद ने झूठी FIR पर कानूनी सलाह भी ली है व FIR में शामिल झूठे तथ्यों का सबूतों व वीडियो सहित कुछ दिन में प्रेस कोंफ्रेंस जल्द पर्दाफाश करेगी जिससे DSP अजय ठाकुर व FIR में झूठे तथ्य देने वाले पुलिस के जवानों पर भी कोर्ट जायेगी।
उन्होंने कहा कि FIR में परिषद कार्यकर्ताओं के ऊपर ये आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा उन्हें रोकने की कोशिश की परंतु कार्यकर्ताओं ने उनकी एक नहीं मानी ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है।
विशाल ने बताया की सभी मीडिया के लोगों की मौजूदगी में धरना व पुतला दहन हुआ है और उस समय कोई भी पुलिस का जवान वहाँ पर नहीं था ना ही कार्यकर्ताओं को किसी पुलिस वाले ने रोका है।
DSP अजय ठाकुर के दबाव में पुलिस ने झूठा तथ्य FIR में डाल के मामला दर्ज किया है जिसका विद्यार्थी परिषद विरोध करती है।
साथ ही विद्यार्थी परिषद ने पुलिस प्रशासन को ये चेतावनी भी दी है कि जल्द झूठे मुकदमे को वापिस लिया जाए नहीं तो आने वाले समय में न सिर्फ जिला ऊना बल्कि पूरे प्रदेश में DSP अजय ठाकुर के पुतले जलाये जायेंगे व उन्हें परिषद के कड़े विरोध का सामना पूरे प्रदेश में करना पड़ेगा।
0 Comments