जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त जतिन लाल ने लोकसभा निर्वाचन के संबंध में की प्रैस वार्ता।


ऊना/अंकुश शर्मा - लोकसभा चुनाव 2024 और हिमाचल प्रदेश में रिक्त हुए विधानसभा क्षेत्र 42-गगरेट और 45 कुटलैहड़ में होने वाले उप चुनावों के दृष्टिगत भारतीय निर्वाचन आयोग ने चुनावों की घोषणा कर दी है। यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त जतिन लाल ने मिनी सचिवालय में प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने बताया कि इस वर्ष लोकसभा चुनाव सात चरणों में करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव सातवे चरण में करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा के उपचुनावों की नामांकन भरने की प्रक्रिया 7 मई तथा नामांकन करने की अंतिम तिथि 14 मई, नामांकन पत्रों की जांच करने की तिथि 15 मई, नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथि 17 मई, वोट पोल करने की तिथि 1 जून तथा मतगणना करने की तिथि 4 जून रहेगी। इसके अलावा 6 जून को चुनावों की पूर्ण प्रक्रिया सम्पन्न होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ने बताया कि चुनावों की घोषणा होते ही पूरे देश के साथ-साथ जिला में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 4,26,724 मतदाता है जिसमें 2,16,077 पुरूष मतदाता, 2,10,643 महिला मतदाता तथा 4 थर्ड जैंडर मतदाता शामिल है। उन्होंने बताया कि विदेशी मतदाता एक और कुल सर्विस वोटर 6,668 जिसमें 6498 पुरूष और 170 महिला मतदाता शामिल है। 18 से 19 वर्ष के कुल 8865 मतदाता है जिसमें 4964 पुरूष और 3901 महिला मतदाता शामिल है। उन्होंने बताया कि जिला में 3421 दिव्यांग मतदाता है जिसमें 2248 पुरूष और 1173 महिला मतदाता शामिल है। इसके अतिरिक्त 85 वर्ष से अधिक आयु के कुल 4879 मतदाता है जिसमें 1971 पुरूष मतदाता और 2908 महिला मतदाता शामिल है। जतिन लाल ने बताया कि जिला में कुल 516 मतदान केंद्र बनाए गए है। लोकसभा निर्वाचन के दौरान जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 11 सैक्टर मैजिस्टेªट नियुक्त किए गए हैं। 
उपायुक्त ने बताया कि 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग व 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए पोस्टल बैलट पेपर के माध्यम से घर से वोट डालने का प्रावधान किया है जिसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 5-5 टीमें गठित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि होम वोटिंग के विकल्प के लिए फॉर्म 12 डी भरना होगा।
 उन्होंने बताया कि निर्वाचन व्यय की निगरानी संबंधी प्रक्रिया के लिए राजनैतिक दलों व अभ्यार्थियों के निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए उड़नदस्तें और स्थैतिक निगरानी टीमें गठित कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में वेयर हाऊस में सीयू 736, बीयू 832 और वीवीपैट 872 उपलब्ध है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वरा सी-विजिल ऐप भी बनाई गई है। उन्होंने कहा कि सी-विजिल ऐप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध की गई शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सी-विजिल ऐप के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शित बढे़गी और नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित होगी। उन्होंने बताया कि 1950 हेल्पलाईन पर भी शिकयत की जा सकती है। उन्होंन जिलावसियों से सी-विजिल ऐप डाउनलोड करने का भी आग्रह किया।
जतिन लाल ने बताया कि मीडिया प्रमाणिकरण एंड निगरानी समिति भी गठित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 24 घंटों के भीतर सरकारी कार्यालयों व परिसरों, 48 घंटे के भीतर सार्वजनिक स्थलों तथा 72 घंटों के भीतर निजी सम्पत्तियों पर से होर्डिंग्ज़ हटाए जाने अनिवार्य है। उन्होंने सभी लोगों से आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu