आबकारी विभाग ने बोतलीकरण संयंत्र का किया औचक निरीक्षण - विनोद डोगरा

ऊना/अंकुश शर्मा- उप उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी ऊना विनोद सिंह डोगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 व 16 मार्च को जिला के टाहलीवाल क्षेत्र के बोतलीकरण सयंत्र का विभागीय टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान शराब से लदा हुआ ट्रक बोतलीकरण सयंत्र के प्रांगण में खड़ा पाया गया। गाड़ी का ड्राईवर इस संबंध में कोई भी दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर पायां। उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक जांच में पाया गया कि गाड़ी में लदी हुई शराब इसी बोतलीकरण सयंत्र में बनाई गई तथा भरी गई थी। इसके अतिरिक्त देशी व अंग्रेजी शराब तथा ईएनए में एल्कोहल की डिग्री में भी फर्क पाया गया जिसके बाद सारे स्टॉक 128033.22 बल्क लीटर को जब्त किया गया तथा इस संयंत्र को सील कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu