ऊना/अंकुश शर्मा:हिमाचल के ऊना से महाकाल ओर इंदौर सीधा पहुँचेंगे श्रद्धालु, ऊना से ट्रेन सुविधा का केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हरी झंडी दिखा कर किया। वहीं अनुराग ठाकुर ने फ्लाई ओवर ब्रिज का रेलवे स्टेशन पर शुभारंभ किया ,जिससे दो प्लेटफार्म आपस में जुड़ पाएंगे और यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफॉर्म आने जाने में आसानी मिलेगी।हिमाचल को मोदी सरकार का एक ओर यह तोहफ़ा, इंदौर चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन को अब ऊना तक एक्सटेंशन:अनुराग ठाकुर के प्रेयासों से की गई है। ऊना :हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालु अब रेल मार्ग से सीधा मथुरा महाकाल,इंदौर जाना आसान हो गया है। अनुराग ठाकुर ने इस मंज़ूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार प्रकट किया है। ट्रेन संख्या 19307/08 इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस पहले सुबह 5:30 बजे इंदौर से चलकर सुबह 8:35 को ऊना पहुंचेगी। वहीं ये ऊना से दोपहर 1:50 को चलकर अगले दिन दोपहर को 3:05 को इंदौर पहुँच जायेगी। अनुराग ठाकुर ने कहा अभी हाल ही में मेरे अनुरोध पर ऊना हिमाचल से चल कर सहारनपुर जाने वाली ट्रेन का एक्सटेंशन हरिद्वार तक रेलमंत्री ने किया है। अनुराग ठाकुर ने कहा विकास ही हमारी प्राथमिकता है और मोदी सरकार ने ऊना को सौग़ातें देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने देश की चौथी वन्दे भारत ट्रेन की सौग़ात हिमाचल को दी जिसके शुभारंभ के लिए ख़ुद मोदी ऊना आये थे। हिमाचल में अब हिंदुस्तान की सबसे आधुनिक ट्रेन भाजपा के कारण ही चल पड़ी है। हिमाचल प्रदेश में रेलसेवाओं का विस्तार हो, हिमाचल को कनेक्टिविटी से जुड़ी कोई समस्या ना हो इसके लिए मोदी सरकार नई ट्रेनें चलाने से लेकर ज़रूरी आधारभूत विकास इत्यादि पर पूरी गंभीरता से काम कर रही है। ऊना व अम्ब अन्दौरा रेलवे स्टेशन से कुल 14 ट्रैन इस जि़ला को देश के अन्य भागों से जोड़ती हैं।
0 Comments