पी एस एम पब्लिक स्कूल देहलां, का नौंवा दीक्षांत समारोह 23 मार्च, 2024 को मनाया जा रहा है। इस दीक्षांत समारोह में विद्यालय के 150 से अधिक छात्र व छात्राओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न वितरित किए जाएंगे।
अलग-अलग स्टॉल के रंगों में नज़र आएंगे छात्र व छात्राएं
विद्यालय के प्रबंधक संचालक डॉO हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह के दौरान छात्र व छात्राएं अलग-अलग रंग के स्टॉल ओढ़े नज़र आएंगे । अलग-अलग वर्गों के छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग रंगों के स्टॉल पहनना तय किया गया है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती तमन्ना शर्मा ने बताया की दीक्षा समारोह को लेकर श्री पी एस एम पब्लिक स्कूल, देहलां द्वारा गठित समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सभी अभिभावकों व विद्यार्थियों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र भेजे जा चुके हैं।
प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से किया जाएगा सम्मानित
विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी देवी ने बताया कि यह दीक्षा समारोह 23 मार्च, 2024 को सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय की सह-संचालिका श्रीमती वंदना सिंह मौजूद रहेंगी, तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
विद्यार्थियों को ज्वलंत मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए दिलवाई जाएगी शपथ
इसके अलावा विद्यार्थियों को हिंदी में कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी के साथ-साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने की शपथ दिलाई जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :- 7018971969
0 Comments