जैसलमेर: ABD NEWS (राजस्थान राज्य ब्यूरो) असरफ मारोठी राजस्थान के सरहदी जैसलमेर जिले में शनिवार देर शाम सीमावर्ती प्रतिबंधित क्षेत्र में घूम रहे दो संदिग्ध बांग्लादेशियों को तनोट पुलिस ने किया दस्तयाब, एक संदिग्ध बांग्लादेशी बुजुर्ग की दौराने इलाज अस्पताल में मृत्यु हो गई।
थाना प्रभारी खुशालचंद के अनुसार शनिवार देर शाम जैसलमेर से तनोट आने वाली बस से उतर कर दोनों संदिग्ध सीमावर्ती प्रतिबंधित इलाके में घूमते नजर आने पर पुलिस ने उन्हें पकड़ कर वहीं पूछताछ की तो दोनों संदिग्धों ने खुद को बांग्लादेशी नागरिक बताया इस पर दोनों संदिग्धों को पुलिस थाना लाया गया, इस दौरान 58 वर्षीय बुजुर्ग मोहम्मद दुलाल मिया की अचानक तबीयत बिगड़ जाने के बाद उसे तुरंत रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, मृतक बाग्लादेशी नागरिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस पूछताछ में बुजुर्ग के साथ आए दूसरे बांग्लादेशी की शिनाख्त रुबेन मिया (29) के रूप में हुई है. पुलिस पुछताछ में उसने बताया कि वह दोनों बाग्लादेश के नागरिक हैं और छह दिन पहले वीजा लेकर भारत घूमने आए थे कि शनिवार को दोनों जैसलमेर पहुंचे वहां से बस द्वारा तनोट आए हैं। हालांकि यह सामने आया है कि संदिग्धों को सीमावर्ती तनोट क्षेत्र प्रतिबंधित होने की जानकारी नहीं थी। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां संदिग्ध से भारत आने और बॉर्डर इलाके तक पहुंचने के कारणों के बारे में पूछताछ कर रही है। जैसलमेर का तनोट क्षेत्र सीमावर्ती इलाका होने के कारण विदेशियों के लिए आवागमन हेतु प्रतिबंधित क्षेत्र है।
भारत पाक सरहदी इलाकों में अलर्ट
होली के त्योहार को लेकर देश की सीमाओं पर इन दिनों अलर्ट जारी किया गया है. यही कारण है कि पूरे क्षेत्र में बीएसएफ के जवानों के साथ ही स्थानीय पुलिस भी सतर्क है और इलाके में घूमने वाले किसी भी संदिग्ध को दबोचा जा रहा है, सीमावर्ती क्षेत्रों में किसी प्रकार की अवांछनीय गतिविधियों को रोकने को जैसलमेर का पुलिस महकमा जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अलर्ट मोड़ पर जिले के चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं
0 Comments