चिंतपूर्णी मंदिर के विस्तारीकरण का प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल किया शिलान्यास।

मंदिर के विस्तारीकरण से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगे।
वर्चुअल शिलान्यास के लिए बाबा माई दास सदन में बड़ी स्क्रीन के माध्यम से पर्यटन मंत्रालय ने लाइव कार्यक्रम दिखाया। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24.55 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले माता चिंतपूर्णी मंदिर के विस्तारीकरण के कार्य का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया। मंदिर के विस्तारीकरण से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगे।वर्चुअल शिलान्यास के लिए बाबा माई दास सदन में बड़ी स्क्रीन के माध्यम से पर्यटन मंत्रालय ने लाइव कार्यक्रम दिखाया। इस दौरान विधायक सुदर्शन बबलू, पूर्व विधायक एवं भाजपा जिला अध्यक्ष बलवीर चौधरी, एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर, एसडीएम विवेक महाजन, मंदिर अधिकारी अजय मंडियाल, सुरक्षा अधिकारी रिटायर्ड कर्नल मनीष शर्मा, प्रधान पंचायत छपरोह शशि बाला, ब्लॉक समिति सदस्य मीनू शर्मा, पूर्व प्रधान तिलक राज कालिया, पूर्व प्रधान विनोद कालिया आदि उपस्थित रहे।

काशी विश्वनाथ व तिरुपति बालाजी की तर्ज पर होगा कायाकल्प : अनुराग
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि चिंतपूर्णी मंदिर के विस्तारीकरण एवं सौंदर्यीकरण से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि चिंतपूर्णी मंदिर का कायाकल्प भी काशी विश्वनाथ, तिरुपति बालाजी, अयोध्या, वाराणसी, वैष्णो देवी धार्मिक स्थलों की तर्ज पर ही हो और इसका लाभ स्थानीय लोगों व व्यापारियों समेत सबको मिले

Post a Comment

0 Comments

Close Menu