बाड़मेर:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) बाड़मेर 19 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने मंगलवार को जिले में सेड़वा एवं चौहटन की विभिन्न चैक पोस्टों एवं एफएसटी टीमों का किया निरीक्षण
जांच एवं निगरानी व्यवस्था को देख सक्रियता के साथ प्रभावी कार्यवाही करने का दिया निर्देश।राजस्थान गुजरात अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित नवापुरा नाका का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण, पुलिस जवानों एवं निरीक्षण टीम को गुजरात की ओर से आने वाले वाहनों व प्रतिबंधात्मक सामग्री की सघन जांच कर सतर्कता से कार्य करने का दिया निर्देश। उन्होंने कहा कि वाहनों की जांच के समय यात्रियों को परेशानी नहीं हो तथा जब्ती के दौरान वीडियोग्राफी कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अवैध शराब, अवैध हथियार या नकदी मिलने पर सम्बंधित विभागों को भी सूचित करने का दिया निर्देश, जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रतिबंधात्मक सामग्री का परिवहन सीमावर्ती चैक पोस्टों से किसी भी सूरत में प्रवेश नहीं कर पाये। उन्होंने निरीक्षण दल व पुलिस अधिकारियों को चुनाव आयोग की मंशानुरूप वाहनों की सघन जांच सुनिश्चित करने का दिया निर्देश, उन्होंने कहा कि कोई भी प्रतिबंधात्मक सामग्री का आवागमन चैक पोस्ट से नहीं हो, चैक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरों द्वारा सजगता से निगरानी सुनिश्चित करने एवं सूचना तंत्र को मजबूत बनाकर प्रतिबंधात्मक सामग्री के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने का दिया निर्देश।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण, जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने बाखासर, सेड़वा, बुरहान का तला में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण के साथ उन्काहोंने बूथों का निरीक्षण कर छाया, पेयजल, रोशनी एवं दिव्यांगों के लिए रैम्प की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, मतदान केन्द्रों पर सुरक्षात्मक दृष्टि से किये गये उपायों की जानकारी लेकर स्थानीय नागरिकों से किया संवाद, मतदान के समय की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में भी लिया फीडबैक, बाखासर स्थित वलरेबल मतदान केन्द्र 267 एवं 268 का निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्रामीणों से उन्कहोंने वार्ता कर मतदान दिवस पर की मतदान करने की अपील, उन्होने ग्रामीणों को किसी प्रकार से धमकाने, प्रलोभन देने एवं आचार संहिता के उल्लघंन संबन्धी शिकायत होने पर सी-विजिल एप पर तुरंत शिकायत दर्ज करवाने का कहा। निरीक्षण के दौरान उपस्थित मतदाता अशोक को जिला निर्वाचन अधिकारी ने सी-विजिल एप डाउनलोड करवाने के साथ शिकायत दर्ज करवाने का प्रशिक्षण प्रदान किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों से बैठक के दौरान की समीक्षा, जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपखण्ड कार्यालय चौहटन में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव 2024 के पुर्व तैयारियों को लेकर की समीक्षा, जिला निर्वाचन अधिकारी ने क्षेत्र में निरंतर स्वीप गतिविधियां जारी रखने, प्रतिबंधात्मक सामग्री के निरीक्षण के लिए एफएसटी को प्रभावी कार्रवाई के लिए निरंतर भ्रमणशील रखने तथा समय-समय पर फ्लैग मार्च करते रहने का भी दिया निर्देश, उन्होंने मतदान केंद्रों की तैयारी, होम वोटिंग, आचार संहिता की पालना के लिए किया जा रहे कार्यों की विस्तार से की समीक्षा। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपखण्ड अधिकारी को निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित समय में अनुज्ञापत्रधारियों द्वारा शस्त्र को आर्म्स सेफ कस्टडी में जमा किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अन्य जिलों व राज्यों से लगती सीमा पर एफएसटी एवं वीएसटी की कार्रवाई की रैंडमली समय-समय पर जांच करने तथा प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं के शत प्रतिशत मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने सहित सभी अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर आवश्यक सेवाओं की सुनिश्चितता का दिया निर्देश। बैठक के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments