सिणधरी पुलिस ने अवैध बजरी खनन माफियाओं के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही, बजरी परिवहन करते हाईबो डम्पर किया जब्त, चालक गिरफ्तार

बालोतरा ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) आदर्श आचार संहिता के दौरान सिणधरी पुलिस ने अवैधानिक रूप से अवैध बजरी खनन एवं परिवहन करने वाले बजरी माफियाओं के ख़िलाफ़ की बड़ी कार्यवाही।
अवैध चोरी की बजरी परिवहन करते एक हाईबो डंपर को पुलिस ने किया जब्त चालक बेनाराम को किया गिरफ्तार। बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि बालोतरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , एंव श्रीमती नीरज शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक, वृत सिवाना के सुपरविजन में उपनिरीक्षक सुरेश सारण थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अवैध बजरी खनन परिवहन माफिया के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही, लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान लगातार अवैध बजरी माफियाओं के ख़िलाफ़ सख्त कार्यवाही करते हुए चोरी की बजरी परिवहन करते एक हाईबो डंपर को सिणधरी पुलिस ने किया जब्त, चालक बेनाराम को गिरफ्तार करने में की सफलता हासिल।
पुलिस कार्यवाही का विवरणः-
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाने हेतु की जा रही पुलिस गश्त व निगरानी के दौरान कल दिनांक 27.03.2024 को सुरेश सारण उनि, थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस टीम ने सरहद विष्णु मंदिर का वास में नाकाबन्दी के दौरान कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी चोरी कर परिवहन कर जाते हुए एक हाईबो डम्पर को जब्त, कर पुलिस ने चालक बेनाराम को किया गिरफ्तार, बजरी चोरी करने के सम्बंध में पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu