बालोतरा:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) जसोल- बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्रसिंह धर्मपत्नी चित्रासिंह के निधन के बाद पहली बार पहुंचे अपने पैतृक गांव जसोल, जंहां मानवेंद्र सिंह ने रावलगढ़ में भाई भूपेंद्रसिंह, सुपुत्र हमीरसिंह व सुपुत्री हर्षिणीसिंह के साथ सर्व समाज के उपस्थित लोगो से की मुलाकात।
रावल किशनसिंह जसोल, भतीज लक्ष्मणसिंह, कर्नल शम्भूसिंह देवड़ा, कुँवर हरिश्चंद्रसिंह द्वारा होली की सभा का आयोजन किया गया। जंहा सर्व समाज के प्रबुद्ध लोगो ने कर्नल मानवेन्द्र सिंह की धर्मपत्नी चित्रा सिंह के निधन पर अपनी भावनाओं को रखा ओर उनके स्वास्थ्य कुशलक्षेम की ली जानकारी इस अवसर पर प्रबुद्धजनों ने रावल किशनसिंह जसोल से शिष्टाचार भेंट कर होली पर्व का किया रामा शामा।
रावल किशनसिंह ने कहा कि सभी वर्गों, जातियों एवम् समाजों के लोगों को आपसी भाई-चारे का संदेश दिया। साथ ही कहा कि हम सभी जात पात के बंधनों को तोडकर भाईचारे को जीवंत रखें। हम सभी को आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए।
इस दौरान सिणधरी रावल विक्रमसिंह, बाड़मेर रावत त्रिभुवन सिंह, पूर्व विधायक पचपदरा मदन प्रजापत, सीईपीटी ट्रस्ट जसोल अध्यक्ष भरत मेहता, पुरुषोत्तम गोयल विश्वहिंदू परिषद, डंडाली सरपंच गुलाबसिंह, नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन, घेवरराम भील जिला संघ चालक, पूर्व सभापति प्रभा किशोर सिंघवी, भाजपा नेता स्वरूपसिंह खारा, नौसर सरपंच राजूसिंह, पूर्व सरपंच जसोल भंवरलाल भंसाली, जसोल उप सरपंच राजेंद्र कुमार छाजेड़ सहित मालानी क्षेत्र छतीशी कौम के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
0 Comments