वीरा केंद्र बालोतरा ने नाहटा हॉस्पिटल का निरीक्षण कर, चार वातानुकूलित काॅटेज वार्डों को गोद लेना किया सुनिश्चित

बालोतरा:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) बालोतरा वीरा केंद्र की सराहनीय पहल आज महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र बालोतरा ने स्थानीय राजकीय नाहटा जिला अस्पताल का लिया जायजा।
वीरा केंद्र सचिव रेखा पी डोसी चोपड़ा ने बताया वीरा केंद्र द्वारा राजकीय नाहटा जिला अस्पताल के चार वातानुकूलित कॉटेज वार्डों को गोद लिया जाना सुनिश्चित किया गया है। वीरा केंद्र ने आज अस्पताल का निरक्षण कर वातानुकूलित चार काॅटेज वार्डों की सभी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ए , सी कॉटेज वार्डो को गोद लेना सुनिश्चित किया जा रहा है। वीरा केंद्र सचिव चौपड़ा ने बताया कि प्रति कॉटेज वार्ड में लगभग 50 वस्तुओ की जरूरत रहेगी उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान चौपड़ा ने बताया कि बहुत जल्द चारो कॉटेज वार्डों को तैयार करवाकर उदधाटन किया जाने को हम प्रयासरत हैं। सर्वे के  दौरान अस्पताल में महावीर इंटर नेशनल के जॉन चेयरमैन पवन नाहटा व सुरेश गोठी ,वीरा केंद्र अध्यक्ष चंद्रा बालड, सचिव रेखा पी डोसी चोपड़ा, उपाध्यक्ष यशोदा बालड, कोषाध्यक्ष इंदु भंसाली, नाहटा हॉस्पिटल के पीएम्ओ डाक्टर संदीप देवड़ा के  साथ हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद रहा।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu