मेरी मम्मी को मोक्ष मिले इस लिए पैदल यात्रा पर निकली हु:- आस्था


ऊना/हरोली (अंकुश शर्मा):मेरी मम्मी हर वर्ष माँ चिंतपूर्णी के दरवार शीश निवाने जाती थी लेकिन आज वो इस दुनिया मे नही है,उंनको मोक्ष की प्राप्ति हो इस लिए आज मै अपने साथियों संग माँ चिंतपूर्णी के दर्शन हेतु पैदल यात्रा पर निकली हु। यह बात आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के बेटी आस्था अग्निहोत्री ने कही, जब आस्था अग्निहोत्री मीडिया से बात कर रही तो ,मुकेश अग्निहोत्री की  आँखे नम हो उठी,आप को बता दे कि जिस दिन सिमी अग्निहोत्री का निधन हुआ उसके दो दिन बाद उनके घर मे माँ का जागरण करवाया जाना था लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था, सिमी अग्निहोत्री के साथ काफी संख्या में स्थानीय लोग भी पैदल यात्रा में उनके साथ चल रहे है, आज सुबह 8 बजे उंन्होने अपनी यात्रा अपने निवास स्थान गोंद पुर जयचंद से आरंभ की,
आज ये यात्रा
गोंदपुर बुल्ला, भड़ियारा, दुलेहड, हीरानगर, हीरा, हलेडा, पुबोवाल, ठाकरा, पालक्वाह, भदौड़ी, हरोली, समनाल, रोड़ा, सैंसोवाल, धर्मपुर, कांगड़ , बदेहडा , सलोह , घालूवाल,भदसाली, इस्पुर, पंडोगा होते  हुए गांव खड्ड में रात को विश्राम लेगा और एक बार कल फिरसे इस पैदल यात्रा को शुरू किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu