पूरे प्रदेश में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह बड़े धूमधाम से से मनाया जा रहा है! इस बार 8 मार्च को होने वाले अंतराष्ट्रीय महिला दिवस जिसकी इस बार की थीम है " Inspiring Inclusion" । इसी कड़ी में महिला एवं बाल विकास विभाग निथर व आयुष विभाग आनी भी पीछे नहीं है! इनके द्वारा पंचायत स्तर पर एक महिलायों के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है! जिसमे बुधवार को ग्राम पंचायत लोट व ग्राम पंचायत दुराह में भी एक दिवसीय शिवर का आयोजन किया गया! जिसमे महिला महिला एवं बाल विकास विभाग नीथर के सुपरवाइजर सुनील ठाकुर ने अपने विभाग से संबधित महिलाओं को दी जाने स्कीमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और महिलाओं के अधिकार व कानून के बारे में भी अवगत कराया!
वंही साथ ही साथ आयुष विभाग आनी के आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी नील राठौर ने महिलाओं को संतुलित आहार, मासिक धर्म साफ सफाई, जन्मजात शिशु की देखरेख व खानपान, खून की कमी ,योगा पर महिलाओं को विस्तृत जानकारी दी!
उन्होंने कहा की जब महिला स्वस्थ होगी तभी व सशक्त होगी इसके लिए हर एक महिला खासकर ग्रामीण महिलाओं को अपने खान पान और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा!
0 Comments