लोक सभा टिकट न मिलने पर सांसद ने की आत्महत्या की कोशिश।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/तमिलनाडु : तमिलनाडु की इरोड सीट से सांसद है अविनाशी गणेशमूर्ति (ए गणेशमूर्ति) द्वारा लोक सभा टिकट न मिलने पर आत्महत्या की कोशिश की गई है। जानकारी प्राप्त हुई है कि कि तमिलनाडु की इरोड सीट से सांसद अविनाशी गणेशमूर्ति (ए गणेशमूर्ति) द्वारा पानी के साथ कीटनाशक सल्फास खाया गया है। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कोयंबटूर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहा उनका इलाज चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu