जामताड़ा जिला के मिहिजाम में होली मिलन कार्यक्रम हुआ संपन्न।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/पश्चिम बंगाल : जामताड़ा जिला के मिहिजाम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का होली मिलन कार्यक्रम शुक्रवार को देर शाम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में जीवन में होली उत्सव के महत्व की खास रुप से चर्चा की गई। चिरेका से सेवा निवृत्त रेलकर्मी सह समाजसेवी दर्शनलाल प्रभाकर ने कहा कि होली का उत्सव साल में एक बार नहीं अपितु हर रोज मनाने वाला उत्सव है। क्योंकि यह भाईचारे का उत्सव है। प्यार और स्नेह का उत्साह भरा उत्सव है। गले मिलने और गले मिलकर हंसने -हंसाने का दिन है।

अनिमेष मधुकर ने होली के बहाने  हिन्दू नववर्ष की चर्चा की जो आगामी नौ अप्रैल को पूरे देश में मनाया जायेगा। नववर्ष में हर साल शोभायात्रा निकाली जाती है। इस बार भी धूमधाम से नववर्ष की शोभायात्रा निकाली जाएगी। विशेष कर पहली बार इसमें आदिवासी नृत्य को शामिल किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu