पूर्व सैनिक आउटर सराज यूनियन नित्थर द्वारा नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर सरकार के खिलाफ जताया रोष।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/हिमाचल प्रदेश : उपतहसील नित्थर के एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नित्थर में दो माह से चिकित्सक का पद खाली चल रहा है। रिक्त पदों के कारण अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमराई हुई हैं। हजारों मरीजों का स्वास्थ्य राम भरोसे चल रहा है। रिक्त पदों के कारण मरीजों को मजबूरन 50 से 100 किलोमीटर दूर जाकर उपचार करना पड़ रहा है। इससे क्षेत्र के लोगों में भारी रोष है। इसको लेकर पूर्व सैनिक आउटर सराज यूनियन नित्थर ने नायब तहसीलदार नित्थर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में रिक्त पदों के कारण जनता खासी परेशानी है। उपचार के लिए मरीजों को कई किलोमीटर दूर की खनेरी और आईजीएमसी शिमला की दौड़ लगानी पड़ रही है। अस्पताल में रिक्त पदों को लेकर जनता में भारी रोष है। अस्पताल से नित्थर क्षेत्र की आधा दर्जन पंचायतें लाभान्वित होती हैं। 
इसमें ग्राम पंचायत देहरा, नित्थर, दूराह, लोट, शिल्ली, पलेही और कुठेड़ शामिल हैं। छोटी सी बीमारी के उपचार के लिए लोगों को 50 किलोमीटर दूर रामपुर के खनेरी अस्पताल और 100 से ज्यादा किलोमीटर दूर शिमला जाना पड़ रहा है। पूर्व सैनिक प्रेम सिंह ठाकुर का कहना है की अस्पताल के लिए 10 पद सृजित किए गए हैं, जबकि अस्पताल में दस के दस पद खाली पड़े है। इसमें डॉक्टर, दंत्त चिकित्सक,फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स लैब तकनीशियन सहित अन्य पद शामिल हैं। पूर्व सैनिकों ने प्रदेश सरकार से अस्पताल में खाली पदों को जल्द भरने की मांग उठाई है। इस मौके पर देहरा पंचायत के प्रधान यशपाल कटोच, पूर्व सैनिक हीरा सिंह कटोच,उपप्रधान नित्थर होशियार चंद, उपप्रधान शिल्ली प्रीतम ठाकुर, उपप्रधान दूराह राजवीर सिंह और उपप्रधान लोट सुरेश ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu