बालोतरा:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) बालोतरा पुलिस ने लूट की वारदात का किया खुलासा, दो मुलजिम गिरफ्तार।
बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह IPS ने बताया कि दिनांक 21.02.2024 को बालोतरा में नया बस स्टेण्ड के पास प्रार्थी बाबूलाल का पुत्र दिनेश चौधरी साइकिल पर जा रहा था कि तीन मोटरसाईकिल सवार युवकों ने उसके आडे फिरकर रास्ता रोककर दिनेश की जेब से मोबाईल व 550/- रूपये की राशि को लूटकर भाग गये, उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बालोतरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र खोजा व वृताधिकारी श्रीमति नीरज शर्मा वृत बालोतरा के निकट सुपरविजन में पुलिस थाना बालोतरा व डीएसटी, डीसीआरबी टीम पुलिस अधीक्षक कार्यालय बालोतरा की विशेष पुलिस टीम का गठन कर डीएसटी / डीसीआरबी टीम पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बालोतरा द्वारा उक्त प्रकरण में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले मुलजिम रोनक पुत्र अशोक कुमार जाति वाल्मिकी उम्र 19 वर्ष निवासी मदन पेट्रोल पम्प के पास, बालोतरा व हरीश पुत्र मदनलाल जाति वादी उम्र 19 वर्ष निवासी बीपीएल क्वार्टर, बालोतरा पुलिस थाना बालोतरा को दस्तयाब करने में पुलिस टीम ने की सफलता हासिल।
घटना का विवरण :- पुलिस थाना बालोतरा पर उपस्थित होकर प्रार्थी बाबुलाल पुत्र तुलसाराम जाति जाट निवासी चीबी पुलिस थाना गिड़ा जिला बालोतरा हाल नया बस स्टेण्ड, बालोतरा ने रिपोर्ट पेश की कि मेरा नाबालिग पुत्र दिनेश दिनांक 21.02.2024 को नया बस स्टेण्ड के पास, भाण्डियावास रोड़ पर बस से आये पार्सल को लेने गया तो एक प्लेटिना मोटरसाईकिल पर सवार होकर आये तीन व्यक्तियों ने मेरे पुत्र के आडे फिरकर रास्ता रोककर मेरे पुत्र की जेब से रेडमी कम्पनी का मोबाईल व 550/- रूपये रोकड़ लूटकर फरार हो गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
वारदात का खुलाशा :- गठित डीएसटी/डीसीआरबी पुलिस टीम द्वारा लूट किये गये मोबाईल के
आधार पर तकनिकी साक्ष्य संकलित कर प्रकरण में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले मुलजिमान में से मुलजिम रोनक पुत्र अशोक कुमार जाति वाल्मिकी उम्र 19 वर्ष निवासी मदन पेट्रोल पम्प के पास, बालोतरा व हरीश पुत्र मदनलाल जाति वादी उम्र 19 वर्ष निवासी बीपीएल क्वार्टर, बालोतरा पुलिस थाना बालोतरा को किया दस्तयाब, आले दर्जे के बदमाश दोनों मुलजिम पूर्व में भी कई मोबाईल लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके है। पुलिस बरामदगी के प्रयास कर रही है।
0 Comments