ऊना/गगरेट (अंकुश शर्मा ):भाजपा से टिकट मिलने के बाद पूर्व कांग्रेस विधायक चैतन्य शर्मा ने अपने पिता पर एफआईआर को कांग्रेस का द्वेष बताया । बोले सुप्रीम कोर्ट द्वारा मामले में देरी से निर्णय की तारीख के चलते चुनावी रणभूमि में जाने का किया दावा।
हिमाचल के बदले राजनीतिक घटनाक्रम के बाद लोकसभा चुनावो के साथ-साथ विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव की घोषणा होने के बाद भाजपा ने सभी 6 सीटों पर बागी कांग्रेसी पूर्व विधायको को अपना उम्मीदवार बनाया है । इसी कड़ी में गगरेट विधानसभा से कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए चैतन्य शर्मा को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है । टिकट मिलने के बाद चैतन्य शर्मा का हिमाचल पहुंचने पर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता नेताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया । इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए पूर्व कांग्रेस विधायक और भाजपा उम्मीदवार चैतन्य शर्मा ने अपने पिता पर एफआईआर को कांग्रेस का राजनीतिक द्वेष बताया । उन्होंने इसे सुकुखू सरकार का षड्यंत्र बताते हुए ऐसे ही षड्यंत्र सभी 6 बागी कांग्रेसी विधायकों के परिजनों के विरुद्ध किए जाने का आरोप लगाया । चैतन्य शर्मा ने सभी बागी विधायकों के व्यापारिक कार्यों को भी प्रभावित कर हानि पहुंचाए जाने का आरोप भी लगाया।
वहीं चैतन्य शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में सभी 6 विधायकों के निलंबन को चुनौती दिए जाने वाली याचिका पर निर्णय 6 मई को लंबित पड़े होने के बावजूद चुनावी कुरुक्षेत्र में उतरने का कारण सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए निर्धारित की गई तारीखों की देरी बताया । उन्होंने हिमाचल की कांग्रेस सरकार द्वारा षड्यंत्र के तहत किए गए अन्याय के विरुद्ध जनता की अदालत में जाने की बात कही। चैतन्य ने अपने राजनीतिक भविष्य का निर्धारण अब जनता द्वारा ही तय किए जाने का दावा किया।
वही नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा पिछले महीने से चल रहे राजनीतिक घटना को लेकर बोला इन 9 विधायकों ने अपनी अंतर आत्मा की आवाज पर बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशी के पक्ष में वोट किया। उन्होने कहा इन सभी का बीजेपी मे स्वागत है। 6 सीटो पर प्रत्याशियों की घोषणा बीजेपी आलाकमान ने कर दी है। और जल्द ही अन्य 3 सीटो के प्रत्याशियों की भी घोषणा जल्द कर दी जाएगी।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा जिला अध्यक्ष बलवीर चौधरी,पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी, पूर्व विधायक व प्रदेश सचिव राजेश ठाकुर, भाजपा महिला नेत्री लक्ष्मी जरियाल, जिला परिषद सदस्य सुशील कालिया, नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रणधीर शर्मा,ओबसी नेता हरोली रामकुमार,भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव शर्मा, जिला परिषद सदस्य संघनेई संगीता देवी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सतपाल व समस्त बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments